25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल गांधी 18-19 मई को अमेठी का दौरा करेंगे

नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आगामी 18 और 19 मई को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी का दौरा करेंगे जहां वह बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों से मुलाकात करेंगे. कांग्रेस ने ट्विटर पर कहा, ‘‘तेलंगाना में 14-15 मई को किसान पदयात्रा के बाद किसानों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बातचीत के लिए 18 और 19 […]

नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आगामी 18 और 19 मई को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी का दौरा करेंगे जहां वह बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों से मुलाकात करेंगे. कांग्रेस ने ट्विटर पर कहा, ‘‘तेलंगाना में 14-15 मई को किसान पदयात्रा के बाद किसानों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बातचीत के लिए 18 और 19 मई को अमेठी का दौरा करेंगे.’’

अमेठी में राहुल के प्रतिनिधि चंद्रकांत दुबे ने कहा कि 18 और 19 मई को राहुल गांधी का बहुत व्यस्त कार्यक्रम है जहां वह किसानों और दूसरे लोगों से बातचीत करेंगे. अमेठी में विशाल फूड पार्क की परियोजना को खत्म किए जाने से जुडे विवाद के बाद राहुल पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र पहुंच रहे हैं.

इस सप्ताह की शुरुआत में राहुल ने लोकसभा में फूड पार्क का मुद्दा उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें