मुंबई भवन आग मामला : दो अग्निशमन अधिकारी जख्मी, दो लापता
मुंबई : दक्षिण मुंबई के एक पुराने भवन में शनिवार दोपहर लगी आग में अग्निशमन विभाग के दो अधिकारी गंभीर रुप से जख्मी हो गए जबकि दो व्यक्ति लापता बताए जा रहे हैं और उनके मलबे में दबे होने की आशंका है. आग से भवन आंशिक रुप से क्षतिग्रस्त हो गया. एल टी मार्ग थाने […]
मुंबई : दक्षिण मुंबई के एक पुराने भवन में शनिवार दोपहर लगी आग में अग्निशमन विभाग के दो अधिकारी गंभीर रुप से जख्मी हो गए जबकि दो व्यक्ति लापता बताए जा रहे हैं और उनके मलबे में दबे होने की आशंका है. आग से भवन आंशिक रुप से क्षतिग्रस्त हो गया.
एल टी मार्ग थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक एस. एस. मांडलिक ने कहा कि सौ वर्ष से भी पुराने ‘गोकुल निवास’ के एक हिस्से में मरम्मत चल रही थी. कोलाबा देवी इलाके के घनी आबादी में स्थित भवन मेंशनिवारदोपहर आग लग जाने से यह ढह गया. भवन की चौथी मंजिल पर कुछ आवासीय अपार्टमेंट और कपडे के गोदाम हैं और नीचे के तल पर दुकानें हैं. आग सभी चारों तलों पर फैल गई और देर रात को भी इस पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है.