मुंबई : नरेंद्र मोदी सरकार के एक साल पूरा होने की ओर अग्रसर होने के साथ वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को कहा कि भ्रष्टाचार को उखाड फेंकना भाजपा नीत सरकार की बडी उपलब्धियों में से एक रहा है.
उन्होंने शनिवार शाम यहां तीन सामाजिक सुरक्षा योजनाएं लांच करते हुए कहा कि एक साल में भ्रष्टाचार शब्द राजनीतिक शब्दकोश से हट गया है.
जेटली ने कहा कि वह पूर्व की कांग्रेस नीत संप्रग सरकार के कम से कम 100 भ्रष्टाचार के मामले बता सकते हैं, लेकिन मोदी सरकार इस तरह के विवादों से दूर रही है.