आप सरकार ने अधिकारियों से मानहानिकारक समाचारों को लेकर कार्रवाई करने को कहा
नयी दिल्ली : दिल्ली सरकार ने अपने सभी अधिकारियों से कहा है कि यदि वे कोई ऐसी खबर पाते हैं जिससे मुख्यमंत्री या सरकार की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचता है तो वे प्रधान सचिव (गृह) के पास शिकायत दर्ज कराएं, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके. सूचना एवं प्रचार विभाग निदेशालय द्वारा जारी एक […]
नयी दिल्ली : दिल्ली सरकार ने अपने सभी अधिकारियों से कहा है कि यदि वे कोई ऐसी खबर पाते हैं जिससे मुख्यमंत्री या सरकार की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचता है तो वे प्रधान सचिव (गृह) के पास शिकायत दर्ज कराएं, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके.
सूचना एवं प्रचार विभाग निदेशालय द्वारा जारी एक सकरुलर के अनुसार यदि दिल्ली सरकार से जुडा कोई अधिकारी महसूस करता है कि कोई प्रकाशित या प्रसारित समाचार उसकी या सरकार की प्रतिष्ठा को धूमिल करता है तो उसे प्रधान सचिव (गृह) के पास शिकायत दर्ज करानी चाहिए.
एक अधिकारी के अनुसार प्रधान सचिव (गृह) तब मामले को देखेंगे और निदेशक :अभियोजन: की राय मांगेंगे कि क्या भादंसं की धारा 499-500 के तहत अभियोजन शुरु किया जा सकता है.