21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने वाली मीडिया पर होगी कार्रवाई, केजरीवाल ने जारी किया सर्कुलर

नयी दिल्लीः दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज मीडिया के खिलाफ यहां के अधिकारियों को सर्कुलर जारी किया. उन्‍होंने एक आदेश में सरकारी अधिकारियों से कहा है कि यदि वे कोई ऐसी खबर पाते हैं जिससे मुख्यमंत्री या सरकार की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचता है तो वे प्रधान सचिव (गृह) के पास शिकायत दर्ज […]

नयी दिल्लीः दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज मीडिया के खिलाफ यहां के अधिकारियों को सर्कुलर जारी किया. उन्‍होंने एक आदेश में सरकारी अधिकारियों से कहा है कि यदि वे कोई ऐसी खबर पाते हैं जिससे मुख्यमंत्री या सरकार की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचता है तो वे प्रधान सचिव (गृह) के पास शिकायत दर्ज कराएं, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके.

सूचना एवं प्रचार विभाग निदेशालय द्वारा जारी एक सर्कुलर के अनुसार यदि दिल्ली सरकार से जुड़ा कोई अधिकारी महसूस करता है कि कोई प्रकाशित या प्रसारित समाचार उसकी या सरकार की प्रतिष्ठा को धूमिल करता है तो उसे प्रधान सचिव (गृह) के पास शिकायत दर्ज करानी चाहिए.

माना जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल के उस बयान के बाद ये सर्कुलर जारी हुआ, जिसमें उन्होंने कहा था कि मीडिया का एक तबका उनकी सरकार को बदनाम करने की नीयत से काम कर रहा है. इसी के चलते दिल्ली के डीआईपी में एक मॉनिटरिंग सेल भी बनाया गया है. जो लगातार सरकार के बाबत चलाई जा रही खबरों की निगरानी करेगा और उसकी रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय को देगा.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार ये कह रहे हैं कि मीडिया उनके और आप के खिलाफ साजिश रच रहा है. उन्‍होंने पिछले दिनों कहा कि कुछ मीडिया हाउस ने आप को खत्म करने की सुपारी ले रखी है. उन्‍होंने यह भी कहा कि मीडिया का पब्लिक ट्रायल होना चाहिए.

केजरीवाल के इस फरमान की कांग्रेस ने आलोचना की है. कांग्रेस नेता अजय माकन ने केजरीवाल के इस फरमान पर कहा कि केजरीवाल सरकार अपना एक साल भी पूरा नहीं कर पाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें