19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश को कांग्रेस मुक्त करना होगा : नरेंद्र मोदी

जयपुर : आज जयपुर में चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार की खूब खिंचाई की. उन्होंने कहा कि यह सरकार देश को तरक्की के रास्ते पर नहीं ले जा सकती है, क्योंकि वह भ्रष्टाचार में पूरी तरह डूब गयी है. भारतीय जनता पार्टी ने देशवासियों का आह्वान […]

जयपुर : आज जयपुर में चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार की खूब खिंचाई की. उन्होंने कहा कि यह सरकार देश को तरक्की के रास्ते पर नहीं ले जा सकती है, क्योंकि वह भ्रष्टाचार में पूरी तरह डूब गयी है.

भारतीय जनता पार्टी ने देशवासियों का आह्वान किया कि देश को भ्रष्टाचार से मुक्त करने के लिए देश को कांग्रेस से मुक्त करना होगा.भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह, भाजपा प्रचार समिति के प्रमुख एवं गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यहां अमरूदों के बाग में सुराज संकल्प सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह आह्वान किया.

उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य की कांग्रेसनीत सरकार ने देशवासियों एवं प्रदेशवासियों को सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक की सुविधा देने में विफल रही है. केंद्र में सत्ता की दो धुरी बनी हुई है और प्रधानमंत्री प्रभावहीन है.उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की सरकार ने जल, नभ और थल तीनों में ही भ्रष्टाचार पैदा कर दिया है.

सिंह ने दावा किया कि कांग्रेस गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की बढती लोकप्रियता से जलन पैदा हो रही है, मोदी को बेवजह बदनाम करने के लिए पुलिस अधिकारी का इस्तेमाल किया गया है.

उन्होंने पार्टीजनों विशेषरूप से नौजवानों को आगाह किया कि कांग्रेस सरकार इस समय हताश, निराश हो चुकी है. मोदी को बदनाम करने के लिए अनर्गल कोशिश की जायेगी उन्हें सतर्क रहने की जरूरत है.

कांग्रेस दावा किया कि राजस्थान में वसुंधरा राजे के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी क्योंकि नौजवान भाजपा के साथ खडा हो गया है.

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने देश को तबाही के कगार पर खडा कर दिया है और भ्रष्टाचार की हदें पार हो गयी है. आजादी के पहले और आजादी के बाद की कांग्रेस में जमीन- आसमान का अंतर है.

उन्होंने आरोप लगाया कि आज की कांग्रेस परिवार की भक्ति में डूबी हुई है और आजादी के पहले की कांग्रेस देश की भक्ति में डूबी हुई थी.

उन्होंने दावा किया कि परिवार भक्ति के कारण कांग्रेस सरकार को देशवासियों की परवाह नहीं है. भाजपा भारत भक्ति में लीन है, भाजपा देश के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध होकर आगे बढ रही है.

मोदी ने कहा कि देश को भ्रष्टाचार से मुक्त करने के लिए देश को कांग्रेस मुक्त करना होगा कांग्रेस के रहते हुए भ्रष्टाचार मुक्त होना असंभव है.

उन्होंने कहा कि केंद्र की कांग्रेसनीत सरकार की न नीति है, न नियत और न ही नैतिकता है. केंद्र की सरकार को रुपये की नहीं सरकार बचाने की चिंता है.

उन्होंने नौजवानों का आह्वान किया कि वे राष्ट्र की शक्ति है. अधिक से अधिक नौजवान यदि उन्होंने अपना नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं करवाया है तो सूची में शामिल करवा कर अपने अधिकार (मताधिकार) का उपयोग कर कांग्रेस को सत्ता से उखाड फेंके.

मोदी ने प्रधानमंत्री का नाम लिए बिना आरोप लगाया कि देश में दस साल से ऐसी सरकार चल रहीं है जिसे निर्णय लेने का अधिकार नहीं है जो निर्णय कर रहे है उनकी देश से जवाबदेही नहीं है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के कारनामों को देखते हुए लगता है कि वे बच्चों को अंग्रेजी वर्णमाला के नये अर्थ पढायेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार सत्ता में आने पर देशवासियों के कल्याण का काम भूल कर अपने विरोधियों का हिसाब चुकता करने और भ्रष्टाचार करने में तथा सरकार के अन्तिम साल में देशवासियों को रेवडिया बांटने में लगाती है.

मोदी ने कहा कि कार्यकर्ता सक्रिय नहीं हुआ तो पार्टी के पक्ष में हवा होते हुए भी उसे मतों में नहीं बदल सकेंगे. इसलिए कार्यकर्ताओं को पूरी ताकत से इस काम में लगना होगा. संगठन कार्यकर्ताओं की ताकत है, यह समय ताकत लगाने का है.

उन्होंने कहा कि राजस्थान रंग दिखायेगा और देश भी दम दिखायेगा. भाजपा प्रदेश अध्यक्षवसुंधराराजे ने प्रदेश की कांग्रेससरकार को हर मोर्च पर विफल बताते हुए कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान को विकास के रास्ते काफी पीछे धकेल दिया है. गुजरात, मध्यप्रदेश और छतीसगढ विकास में कहां से कहांपहुंचगये है लेकिन राजस्थान विकास में पिछड गया है.

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश की महिलाएं सुरक्षित नहीं है, कानून व्यवस्था बिगडी हुई है, सरकार घोटालों भ्रष्टाचार में डूबी हुई है.

राजे ने कहा कि हमारी सरकार बनती है तो राजस्थान लोक सेवा आयोग के माध्यम से नौजवानों को नौकरियां देने का काम प्राथमिकता से शुरु किया जायेगा.हम नया राजस्थान बनायेंगे.

इस मौके पर जयपुर पूर्व रियासत की दीया कुमारी तथा राजवर्द्धन सिंह ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह, गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीया कुमारी और राजवर्द्धन का पार्टी की सदस्यता लेने पर स्वागत किया.

सुराज संकल्प सम्मेलन को पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया, भाजपा के पूर्व अध्यक्ष डॉ अरुण चतुर्वेदी, भाजपा विधायक दल के सचेतक राजेंद्र राठौड, पूर्व मंत्री डॉ दिगंबर सिंह, काली चरण सर्राफ समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें