तुषार गांधी ने भगत सिंह के खिलाफ की अपमानजनक टिप्पणी, मामला दर्ज
जालंधर : शहीद ए आजम भगत सिंह के खिलाफ कथित रुप से अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी के खिलाफ जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने आज मामला दर्ज कर लिया और इसकी जांच शुरु कर दी है. जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने निरीक्षक तथा डीविजन नंबर आठ के प्रभारी बिमलकांत ने […]
जालंधर : शहीद ए आजम भगत सिंह के खिलाफ कथित रुप से अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी के खिलाफ जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने आज मामला दर्ज कर लिया और इसकी जांच शुरु कर दी है.
जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने निरीक्षक तथा डीविजन नंबर आठ के प्रभारी बिमलकांत ने बताया, गैर सरकारी संगठन जन जागृति मंच के चेयरमैन तथा जालंधर निवासी किशन लाल शर्मा के बयान के आधार पर पुलिस ने तुषार गांधी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 295 ए (आस्था को ठेस पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरु कर दी है.
बिमलकांत ने बताया, किशनलाल की अगुवाई में लगभग 300 लोगों ने शनिवार को जालंधर के पुलिस आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर तुषार गांधी के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की. उन लोगों ने आरोप लगाया था कि तुषार ने भगत सिंह के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है.
इससे पहले मंच के उपाध्यक्ष अशोक सरीन ने बताया, जयपुर में तुषार गांधी ने मीडिया को दिये साक्षात्कार में शहीद ए आजम भगत सिंह को अंग्रेजी हुकूमत का गुनहगार बताया था और कहा था कि इसलिए बापू (महात्मा गांधी) ने उनकी सजा माफ करने के लिए अंग्रेजी सरकार से पैरवी नहीं की थी.