रोड रेज में हुई ड्राइवर की मौत के बाद आज दिल्ली में नहीं चलेगी डीटीसी बसें
नयी दिल्लीः रोड रेज में हुई ड्राइवर की मौत के बाद आज दिल्ली में डीटीसी बसें नहीं चल रहीं हैं. ड्राइवर की हत्या के विरोध में आज कर्मचारी हड़ताल पर हैं. आज सप्ताह का पहला वर्किंग डे है ऐसे में खासकर उन यात्रियों को भारी परेशानी का सामना कर पड़ सकता है जो अपने घर […]
नयी दिल्लीः रोड रेज में हुई ड्राइवर की मौत के बाद आज दिल्ली में डीटीसी बसें नहीं चल रहीं हैं. ड्राइवर की हत्या के विरोध में आज कर्मचारी हड़ताल पर हैं. आज सप्ताह का पहला वर्किंग डे है ऐसे में खासकर उन यात्रियों को भारी परेशानी का सामना कर पड़ सकता है जो अपने घर से ऑफिस तक का सफर डीटीसी बस में तय करते हैं.
हालांकि ड्राइवर के हत्यारे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हड़ताल पर गये कर्मचारी ड्राइवर की मौत के मुआवजे के रूप में एक करोड़ रुपये की मांग कर रहे हैं. दिल्ली सरकार ने ड्राइवर की मौत के बाद पांच लाख रुपये और सरकारी नौकरी देने की घोषणा की जिससे परिवार वाले भी नाखुश हैं.
दिल्ली में रोड रेज की एक और घटना ने आज एक ड्राइवर की जान ले ली. डीटीसी बस के ड्राइवर से कुछ लोगों की कहा सुनी हो गयी. तीन लोगों ने मिलकर ड्राइवर को पीटना शुरु कर दिया और ड्राइवर की मौत हो गयी . घटना मुड़का इलाके की है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
दिल्ली में रोड रेज की घटनाएं बढ़ती जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार एक छोटी सी बात पर शुरू हूई बहस मारपीट में बदली और मारपीट का अंत एक की मौत के साथ हुआ. यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली में इस तरह की घटना हुई. कुछ महीने पहले भी दिल्ली में एक व्यक्ति की रोड रेज के कारण