गडकरी ने राज्यसभा में कहा, राजनीति से प्रेरित है उन पर लगाये गये आरोप
नयी दिल्लीः सदन के दोनों सदनों में आज का दिन हंगामा भरा रहा. भूमि अधिग्रहण बिल लोकसभा में पेश हुआ कांग्रेस इसके विरोध में पहले से खड़ी है और लोकसभा में इस बिल के समर्थन के लिए तैयार नही. दाऊद पर सरकार पहले ही घिर चुकी है.गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दाऊद पर बयान दिया. दूसरी […]
नयी दिल्लीः सदन के दोनों सदनों में आज का दिन हंगामा भरा रहा. भूमि अधिग्रहण बिल लोकसभा में पेश हुआ कांग्रेस इसके विरोध में पहले से खड़ी है और लोकसभा में इस बिल के समर्थन के लिए तैयार नही. दाऊद पर सरकार पहले ही घिर चुकी है.गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दाऊद पर बयान दिया. दूसरी तरफ राज्यसभा में नितिन गडकरी को भी घेरने की कोशिश की गयी.
नितिन गडकरी पर अपनी कंपनी को फायदा पहुंचाने के लग रहे आरोप के बाद विपक्ष गडकरी के इस्तीफे की मांग पर विपक्ष अड़ा रहा. वहीं गडकरी ने सदन में आरोपों से इनकार कर दिया. गडकरी ने सदन में कहा, सीएजी की रिपोर्ट में कहीं भी उनके नाम का जिक्र नहीं है और ना ही उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. उन्होंने कहा कि मैंने अनुचित तरीके से कंपनी को लाभ पहुंचाने की कोशिश नहीं की.
गडकरी ने कहा कि मैं सीएजी का सम्मान करता हूं मुझ पर लग रहे आरोप अगर सही है तो कानून अपना काम करेगी. मुझ पर जिस तरह के आरोप लग रहे हैं वह पूरी तरह राजनीति से प्रेरित हैं. सीएजी की रिपोर्ट में गडकरी की पूर्ति ग्रुप को लोन देने के मामले में क़ायदे-क़ानून का पालन नहीं करने का आरोप लगाया है, जिसके बाद विपक्ष गडकरी के इस्तीफे की मांग कर रहा है. गडकरी ने कहा, जिस कंपनी ने उन्हें लोन दिया है उसने भी सीएजी की रिपोर्ट में कमियां पायी है. उन्होंने विस्तार से सदन में बयान दिया और जानकारी दी कि किस तरह लोन का सारा पैसा वापस कर दिया गया और उनकी भूमिका इसमें कहीं नहीं है.