16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्मू कश्मीर : बस खाई में गिरी, 21 की मौत, 30 घायल

उधमपुर (जम्मू कश्मीर) : आज सुबह जम्मू कश्मीर के उधमपुर में एक बस खाई में गिर गयी जिसमें 21 लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि इस हादसे में 30 अन्य लोग घायल हो गये हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार घायलों में छह की हालत गंभीर बनी हुयी है. अधिकारियों ने इस संबंध में […]

उधमपुर (जम्मू कश्मीर) : आज सुबह जम्मू कश्मीर के उधमपुर में एक बस खाई में गिर गयी जिसमें 21 लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि इस हादसे में 30 अन्य लोग घायल हो गये हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार घायलों में छह की हालत गंभीर बनी हुयी है.

अधिकारियों ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि लट्टी इलाके से उधमपुर की ओर जा रही यात्री बस सडक से फिसल गयी और जिले के मरोटी इलाके में एक खाई में गिर गयी. उधमपुर के उपायुक्त यश मुदगल ने बताया कि 21 लोगों की मौत हो गयी है और 30 लोग घायल हो गये हैं. घायलों में छह की हालत गंभीर है.

हताहतों की संख्या बढने की संभावना है. मुदगल ने बताया कि घायलों का इलाज किया जा रहा है और गंभीर रुप से घायल लोगों को उधमपुर के मंटलेईग इलाके से जम्मू के गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जीएमसी) ले जाने के लिए हेलीकॉप्टरों की मांग की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें