जम्मू कश्मीर : बस खाई में गिरी, 21 की मौत, 30 घायल

उधमपुर (जम्मू कश्मीर) : आज सुबह जम्मू कश्मीर के उधमपुर में एक बस खाई में गिर गयी जिसमें 21 लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि इस हादसे में 30 अन्य लोग घायल हो गये हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार घायलों में छह की हालत गंभीर बनी हुयी है. अधिकारियों ने इस संबंध में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2015 1:24 PM

उधमपुर (जम्मू कश्मीर) : आज सुबह जम्मू कश्मीर के उधमपुर में एक बस खाई में गिर गयी जिसमें 21 लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि इस हादसे में 30 अन्य लोग घायल हो गये हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार घायलों में छह की हालत गंभीर बनी हुयी है.

अधिकारियों ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि लट्टी इलाके से उधमपुर की ओर जा रही यात्री बस सडक से फिसल गयी और जिले के मरोटी इलाके में एक खाई में गिर गयी. उधमपुर के उपायुक्त यश मुदगल ने बताया कि 21 लोगों की मौत हो गयी है और 30 लोग घायल हो गये हैं. घायलों में छह की हालत गंभीर है.

हताहतों की संख्या बढने की संभावना है. मुदगल ने बताया कि घायलों का इलाज किया जा रहा है और गंभीर रुप से घायल लोगों को उधमपुर के मंटलेईग इलाके से जम्मू के गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जीएमसी) ले जाने के लिए हेलीकॉप्टरों की मांग की गयी है.

Next Article

Exit mobile version