Loading election data...

एम्स की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को संस्कृत में पत्र लिख रहे हैं मुसलमान

महोबा : बुंदेलखण्ड स्थित महोबा के मुसलमानों ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान :एम्स: की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्‍यान आकर्षित करने के लिए एक नया तरीका निकाला है. वे प्रधानमंत्री को इस संबंध में संस्कृत में पत्र लि ख रहे हैं ताकि उनका ध्‍यान क्षेत्र में जाये और उनकी मांग पर गौर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2015 1:39 PM

महोबा : बुंदेलखण्ड स्थित महोबा के मुसलमानों ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान :एम्स: की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्‍यान आकर्षित करने के लिए एक नया तरीका निकाला है. वे प्रधानमंत्री को इस संबंध में संस्कृत में पत्र लि ख रहे हैं ताकि उनका ध्‍यान क्षेत्र में जाये और उनकी मांग पर गौर किया जाये. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संस्कृत में पत्र लिखने की मुहिम शुरू करने के बाद से उन्हें अबतक 50 हजार पोस्टकार्ड भेजे जा चुके हैं.

इस काम में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे सामाजिक कार्यकर्ता तारा पाटकर ने बताया ‘‘हमने महोबा जिले में एम्स की स्थापना के लिये अभियान शुरु किया है. इसके तहत हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पहले ही 50 हजार पोस्टकार्ड भेज चुके हैं. अब मुस्लिम युवक और बच्चे प्रधानमंत्री को संस्कृत में पत्र लिख रहे हैं. जल्द ही 10 हजार और पोस्टकार्ड भी प्रधानमंत्री के पास भेजे जाएंगे।’’ अभियान की अगुवाई कर रहे ‘बुंदेली समाज’ के समन्वयक पाटकर ने कहा ‘‘हम प्रधानमंत्री को उर्दू तथा बुंदेली में लिखे 10 हजार खत भी भेजेंगे. इसके अलावा सिंधी, पंजाबी तथा मलयालम में भी खत भेजकर महोबा में एम्स स्थापित करने की मांग की जाएगी.’’ उन्होंने बताया कि यह मुहिम इस साल मार्च में शुरु की गयी थी और करीब 10 लाख की आबादी वाले महोबा जिले से रोजाना एक हजार खत प्रधानमंत्री को भेजे जा रहे हैं.

पाटकर ने कहा ‘‘रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, अस्पताल तथा अन्य सभी प्रमुख स्थानों पर शिविर लगाये गये हैं ताकि मुहिम को कामयाब बनाया जा सके. यहां तक कि इसके लिये स्कूलों से भी सम्पर्क किया गया है.’’ महोबा में एम्स की स्थापना की मांग के समर्थन में तर्क देते हुए पाटकर ने कहा कि यह जिला बुंदेलखण्ड के rदयस्थल में बसा है लेकिन यहां जरुरी चिकित्सा सुविधाएं मयस्सर नहीं हैं.

पाटकर ने कहा कि महोबा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती किये जाने वाले गम्भीर मरीजों को कानपुर, लखनउ और आगरा के साथ-साथ पडोसी राज्य मध्य प्रदेश के अस्पतालों में भेजा जाता है. अगर यहां एम्स की स्थापना हो जाए तो समूचे बुंदेलखण्ड में आने वाले उत्तर प्रदेश सात तथा मध्य प्रदेश के पांच जिलों के लोगों को फायदा होगा. उन्होंने बताया कि बुंदेली समाज की इस मुहिम को विदेश में रहने वाले बुंदेलखण्डियों का भी सहयोग मिल रहा है.

पाटकर ने कहा ‘‘अमेरिका, इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया और सउदी अरब में रहने वाले बुंदेलखण्ड के मूल निवासी लोग भी प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर इस अभियान में हमारी मदद कर रहे हैं. हम पोस्टकार्ड के रुप में दान भी प्राप्त कर रहे हैं, वे पोस्टकार्ड शिविरों के जरिये वितरित किये जाते हैं.’’

Next Article

Exit mobile version