बंद से मिजोरम में आम जनजीवन प्रभावित
ऐजल : मिजोरम में नशीली दवाओं की कथित तस्करी में संलिप्तता के आरोप में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री लालरिनलियाना साइलो के इस्तीफे की मांग को लेकर विपक्षी मिजो नेशनल फ्रंट के आह्वान पर आज आयोजित बंद के कारण राज्य में जनजीवन प्रभावित हो गया है. 12 घंटे का यह बंद सुबह 5 बजे से शुरु […]
ऐजल : मिजोरम में नशीली दवाओं की कथित तस्करी में संलिप्तता के आरोप में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री लालरिनलियाना साइलो के इस्तीफे की मांग को लेकर विपक्षी मिजो नेशनल फ्रंट के आह्वान पर आज आयोजित बंद के कारण राज्य में जनजीवन प्रभावित हो गया है.
12 घंटे का यह बंद सुबह 5 बजे से शुरु हुआ. ऐजल तथा सात अन्य जिला मुख्यालयों में बंद के चलते सरकारी संस्थान, शैक्षिक संस्थान, दुकान और कारोबारी प्रतिष्ठान बंद हैं. ऐजल जिले के पुलिस अधीक्षक एल आर डिंगलियाना साइलो ने कहा कि अभी कहीं से भी किसी अवांछित घटना की सूचना नहीं है. राजधानी ऐजल में केवल मरीजों को अस्पताल ले जाने के लिए ही वाहन चल रहे हैं.
स्वास्थ्य मंत्री लालरिनलियाना साइलो पर अपने अवयस्क बेटे के दवा लाइसेंस के जरिये नशीली दवाओं की तस्करी में लिप्त होने का आरोप है और उन पर इस्तीफे के लिए दबाव बनाने की खातिर एमएनएफ ने बंद आयोजित किया है. विपक्ष का यह भी कहना है कि आवश्यक वस्तुओं के दामों में वृद्धि, राज्य की सड़कों की खस्ता हालत और कांग्रेस सरकार के वित्तीय प्रबंधन के चलते उत्पन्न वित्तीय संकट के विरोध में भी यह बंद आयोजित किया गया है.