मुजफ्फरनगर की घटना के मद्देनजर मध्य प्रदेश में भी अलर्ट

भोपाल : उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर में भड़की साम्प्रदायिक हिंसा और राज्य में चल रहे गणोश उत्सव के मद्देनजर मध्यप्रदेश में पुलिस के लिए अलर्ट जारी किया गया है. पुलिस मुख्यालय से आज यहां प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के सभी रेंजों के पुलिस महानिरीक्षकों, पुलिस उप महानिरीक्षकों और पुलिस अधीक्षकों को विशेष सतर्कता बरतने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2013 12:37 PM

भोपाल : उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर में भड़की साम्प्रदायिक हिंसा और राज्य में चल रहे गणोश उत्सव के मद्देनजर मध्यप्रदेश में पुलिस के लिए अलर्ट जारी किया गया है.

पुलिस मुख्यालय से आज यहां प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के सभी रेंजों के पुलिस महानिरीक्षकों, पुलिस उप महानिरीक्षकों और पुलिस अधीक्षकों को विशेष सतर्कता बरतने के आदेश कल जारी किए गए हैं. उत्तरप्रदेश के मुजफ्फर नगर में साम्प्रदायिक हिंसा और तनाव तथा प्रदेश में गणोश उत्वस की धूम के मद्देनजर पुलिस एवं प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है.

दूसरी ओर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कल अपने निवास पर सभी समुदायों के नेताओं के साथ एक बैठक कर प्रदेश में शांति एवं सौहार्द्र बनाए रखने की अपील की है. चौहान ने कहा कि उनके रहते प्रदेश में कोई दंगा नहीं होने दिया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version