जल सत्याग्रहियों ने की सुषमा स्वराज से मुलाकात
भोपाल: नर्मदा नदी पर मध्य प्रदेश में निर्मित इंदिरा सागर बांध के जलाशय में जलस्तर 260 मीटर से अधिक नहीं करने सहित अन्य अनेक मांगों को लेकर नर्मदा बचाओ आंदोलन :एनबीए: के आव्हान पर तीन जिलों में चल रहे ‘जल सत्याग्रह’ के आज दसवें दिन प्रभावितों के एक प्रतिनिधिमण्डल ने लोकसभा में विपक्ष की नेता […]
भोपाल: नर्मदा नदी पर मध्य प्रदेश में निर्मित इंदिरा सागर बांध के जलाशय में जलस्तर 260 मीटर से अधिक नहीं करने सहित अन्य अनेक मांगों को लेकर नर्मदा बचाओ आंदोलन :एनबीए: के आव्हान पर तीन जिलों में चल रहे ‘जल सत्याग्रह’ के आज दसवें दिन प्रभावितों के एक प्रतिनिधिमण्डल ने लोकसभा में विपक्ष की नेता एवं विदिशा से भाजपा सांसद सुषमा स्वराज से यहां मुलाकात कर अपनी समस्याएं बताई.
एनबीए नेता आलोक अग्रवाल ने यहां संवाददाताओं को बताया कि सुषमा ने प्रतिनिधिमण्डल की पूरी बातें गंभीरता से सुनीं और उन्हें भरोसा दिलाया है कि वह इस बारे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा कर शीघ्र निर्णय करेंगी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कड़े विरोध के बावजूद राज्य सरकार ने इंदिरा सागर बांध जलाशय में 262.13 मीटर के स्तर तक पानी भर दिया है, जिससे प्रभावित गांवों में पानी घुस गया है.
बग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार ने यह कदम उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय द्वारा जलाशय में 260 मीटर से उपर पानी भरने पर लगाई गई रोक के बावजूद उठाया है. इससे ग्राम लछेरा, कालिसराय, पिपलानी आदि अनेक गांवों में लोगों के घरों में पानी भर गया है और लगभग दो हजार एकड़ जमीन टापू बन गई है.