15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

के एन शांत कुमार बने पीटीआई के नये अध्यक्ष

नयी दिल्ली : दो प्रख्यात मीडिया हस्तियों के एन शांता कुमार एवं महेंद्र मोहन गुप्त को आज प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया का क्रमश: अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया. पीटीआई की 65वीं वार्षिक आम बैठक के बाद हुई पीटीआई निदेशक मंडल की बैठक में बेंगलूर स्थित प्रिंटर्स (मैसूर) प्राइवेट लिमिटेड के वरिष्ठ संपादक एवं फोटो […]

नयी दिल्ली : दो प्रख्यात मीडिया हस्तियों के एन शांता कुमार एवं महेंद्र मोहन गुप्त को आज प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया का क्रमश: अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया.

पीटीआई की 65वीं वार्षिक आम बैठक के बाद हुई पीटीआई निदेशक मंडल की बैठक में बेंगलूर स्थित प्रिंटर्स (मैसूर) प्राइवेट लिमिटेड के वरिष्ठ संपादक एवं फोटो पत्रकार शांत कुमार एवं जागरण समूह के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक गुप्त को सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया.

शांता कुमार प्रमुख कन्नड़ दैनिक प्रजावाणी के संपादक हैं. साथ ही वह डेक्कन हेराल्ड, प्रजावाणी, सुधा एवं मौर्या के प्रकाशक पिं्रटर्स (मैसूर) के निदेशक हैं. वह तमिल दैनिक दिनामलार के प्रकाशक आर लक्ष्मीपति के बाद पीटीआई के अध्यक्ष बने हैं.

कुमार लंबे समय से मीडिया उद्योग से जुड़े रहे हैं. वह इंडियन न्यूजपेपर सोसाइटी (आईएनएस) की कार्यकारिणी परिषद के 15 से अधिक वर्ष तक सदस्य रहे हैं. वह ऑडिट ब्यूरो ऑफ सरकुलेशन (एबीसी) के पूर्व अध्यक्ष भी रहे हैं. कुमार की फोटोग्राफी विशेषकर खेल फोटोग्राफी में काफी रुचि रही है. उन्होंने फोटो पत्रकार के रुप में पिछले सात ओलंपिक खेलों को कवर किया है.

मीडिया उद्योग में लंबे समय से जुड़े गुप्त राज्यसभा के सदस्य रह चुके हैं. वह देश के सबसे बड़े मीडिया समूह के प्रमुख हैं. वह आईएनएस और इंडियन लेंग्वेजेस न्यूजपेपर एसोसिएशन (आईएलएनए) के अध्यक्ष रह चुके हैं. वह संवाद समिति यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (यूएनआई) के भी अध्यक्ष रह चुके हैं.

कुमार एवं गुप्त के अलावा पीटीआई निदेशक मंडल में विनीत जैन (टाइम्स ऑफ इंडिया), विजय कुमार चोपड़ा रिपीट विजय कुमार चोपड़ा (हिंद समाचार), एन रवि (द हिंदू), अवीक कुमार सरकार (आनंद बाजार पत्रिका), होर्मुसजी एन कामा (बांबे समाचार), एम वी वीरेंद्र कुमार (मातृभूमि), रियाद मैथ्यू (मलयालम मनोरमा, संजय नारायण (हिन्दुस्तान टाइम्स) एवं शेखर गुप्ता (इंडियन एक्सप्रेस) शामिल हैं.समाचारपत्र उद्योग से इतर निदेशकों में प्रोफेसर ई वी चिटनीस, न्यायमूर्ति एस पी भरुचा और फाली एस नरीमन शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें