14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवराज, मिस्टर घोषणावीर के नारे के साथ चुनाव में उतरेगी कांग्रेस

इंदौर : मध्यप्रदेश में नवंबर के दौरान प्रस्तावित विधानसभा चुनावों में भाजपा को जीत की हैट्रिक बनाने से रोकने के लिये कांग्रेस सीधे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधेगी और उन्हें ‘मिस्टर घोषणावीर’ की उपाधि देकर अपने प्रचार अभियान को आगे बढ़ायेगी. प्रदेश कांग्रेस की प्रचार-प्रसार और मीडिया समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष प्रेमचंद गुड्डू […]

इंदौर : मध्यप्रदेश में नवंबर के दौरान प्रस्तावित विधानसभा चुनावों में भाजपा को जीत की हैट्रिक बनाने से रोकने के लिये कांग्रेस सीधे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधेगी और उन्हें मिस्टर घोषणावीरकी उपाधि देकर अपने प्रचार अभियान को आगे बढ़ायेगी.

प्रदेश कांग्रेस की प्रचार-प्रसार और मीडिया समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष प्रेमचंद गुड्डू ने आज इंदौर प्रेस क्लब में कहा, शिवराज ने मुख्यमंत्री के रुप में कोरी घोषणाएं करने के अलावा कुछ नहीं किया. हम अपने चुनावी प्रचार अभियान में शिवराज को मिस्टर घोषणावीरके नाम से संबोधित करेंगे.

उन्होंने दावा किया, खुद भाजपा के राज्यसभा सांसद रघुनंदन शर्मा शिवराज को घोषणावीर मुख्यमंत्री की पदवी दे चुके हैं.गौरतलब है कि भाजपा ने प्रदेश में वर्ष 2003 में हुए विधानसभा चुनावों के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को मिस्टर बंटाधारकी उपाधि दी थी.

गुड्डू ने दावा किया कि विधानसभा चुनावों से पहले जारी सरकारी विज्ञापनों में शिवराज का कोई मंत्री इसलिये नजर नहीं रहा है, क्योंकि मुख्यमंत्री अपने किसी भी मंत्रिमंडलीय सहयोगी पर भरोसा नहीं करते हैं.

कांग्रेस के लोकसभा सांसद ने कटाक्ष किया कि शिवराज मामाहैं और बाकी अन्य भाजपा नेता चंदा मामाहैं, क्योंकि सत्तारुढ़ दल के नेता प्रदेश भर में कथित तौर पर चंदाखोरी कर रहे हैं. गुड्डू ने एक सवाल पर कहा कि शिवराज के मुकाबले किसी कांग्रेस नेता को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं घोषित करने की रणनीति से कांग्रेस को आगामी चुनावों में कोई नुकसान नहीं होगा.

गुड्डू ने माना कि फिलहाल कांग्रेस प्रचार-प्रसार में भाजपा के मुकाबले थोड़ी पिछड़ी नजर रही है. लेकिन भरोसा जताया कि सूबे का मुख्य विपक्षी दल आने वाले दिनों में इस मामले में सत्तारुढ़ पार्टी को पछाड़ देगा.

उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने आगामी चुनावों के मद्देनजर सोशल मीडिया पर अपने पक्ष में कृत्रिम लहरबनाने के लिये प्रचार एजेंसियों को करोड़ों रुपये का ठेका दिया है.गुड्डू ने बताया कि कांग्रेस अपने चुनावी प्रचार अभियान के दौरान केंद्र सरकार की योजनाओं के तहत प्रदेश में हुए विकास कार्यों का लेखा-जोखा मतदाताओं के सामने रखेगी. इसके साथ ही, जिला स्तर पर घोषणा पत्र और आरोप पत्र बनाकर स्थानीय मुद्दों के आधार पर भी भाजपा को घेरेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें