गुम फाइलों की सूची सीबीआई को सौंपी जायेगी : जायसवाल
नयी दिल्ली : खान आबंटन से जुड़ी फाइलें गुम होने को लेकर राजनीतिक हंगामे के बीच कोयला मंत्रालय श्रीप्रकाश जायसवाल ने आज कहा कि जिन दस्तावेजों का पता नहीं लगाया जा सका है, उनकी सूची एक-दो दिन में सीबीआई को सौंप दी जायेगी. जायसवाल ने यहां बताया, फाइलों की सूची कल या फिर परसों तक […]
नयी दिल्ली : खान आबंटन से जुड़ी फाइलें गुम होने को लेकर राजनीतिक हंगामे के बीच कोयला मंत्रालय श्रीप्रकाश जायसवाल ने आज कहा कि जिन दस्तावेजों का पता नहीं लगाया जा सका है, उनकी सूची एक-दो दिन में सीबीआई को सौंप दी जायेगी.
जायसवाल ने यहां बताया, फाइलों की सूची कल या फिर परसों तक सीबीआई को सौंप दी जायेगी. इसके बाद गुम हुई फाइलों के बारे में एफआईआर दर्ज करायी जायेगी या उचित कार्रवाई की जायेगी.
उन्होंने कहा कि जो फाइलें गुम हुई हैं, उनके बारे में आज स्पष्ट तस्वीर सामने आ जायेगी. हालांकि, मंत्री ने गुम हुई फाइलों की संख्या के बारे में टिप्पणी करने से मना किया.पिछले सप्ताह जायसवाल ने कहा था कि उन्होंने अधिकारियों को गुम हुए कागजातों का पता लगाने को कहा है.