मुजफ्फरनगर हिंसा : कर्फ्यू में दो घंटे की ढील
मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के दंगाग्रस्त मुजफ्फरनगर जिले में हालात में सुधार को देखते हुए आज कर्फ्यू में दो घंटे की ढील दी गयी है. जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया है कि हालात में सुधार को देखते हुए आज तीनों थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू में आज दोपहर बाद साढे तीन से साढ़े पांच बजे […]
मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के दंगाग्रस्त मुजफ्फरनगर जिले में हालात में सुधार को देखते हुए आज कर्फ्यू में दो घंटे की ढील दी गयी है. जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया है कि हालात में सुधार को देखते हुए आज तीनों थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू में आज दोपहर बाद साढे तीन से साढ़े पांच बजे तक ढील दी गयी, ताकि लोग अपनी रोजमर्रा की जरुरत के लिए खरीद फरोख्त कर सकें.
उन्होंने बताया कि कर्फ्यू में ढील का निर्णय स्थिति की सघन समीक्षा के बाद दिया गया है और इस दौरान भी सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था की दृष्टि से सख्त निगरानी रखी जा रही है. गौरतलब है कि शनिवार को भड़की साम्प्रदायिक हिंसा के बाद शहर के तीन थाना क्षेत्रों कोतवाली, सिविल लाइंस और नई मंडी में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया था. जिला प्रशासन की तरफ से आज सुबह इस इलाके में लोगों की दूध एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की गयी थी.