भाजपा और सपा की साजिश का नतीजा है मुजफ्फरनगर हिंसा : कांग्रेस

लखनउ : कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में भड़की साम्प्रदायिक हिंसा की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इसे वोटों के ध्रुवीकरण की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) की साजिश का नतीजा करार दिया और आरोप लगाया कि भाजपा गुजरात की तरह दंगे करवाकर सत्ता हासिल करना चाहती है एवं सपा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2013 4:42 PM

लखनउ : कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में भड़की साम्प्रदायिक हिंसा की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इसे वोटों के ध्रुवीकरण की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) की साजिश का नतीजा करार दिया और आरोप लगाया कि भाजपा गुजरात की तरह दंगे करवाकर सत्ता हासिल करना चाहती है एवं सपा इस षड्यंत्र में उसका साथ दे रही है.

कांग्रेस महासचिव तथा पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा ‘‘भाजपा गुजरात दंगों का माडल अपनाकर देश की सत्ता पर कब्जा करना चाहती है और इस काम में सपा उसका साथ दे रही है. मुजफ्फरनगर में जो भी हुआ वह मेरी इस राय पर मुहर है.’’

उन्होंने कहा ‘‘मुजफ्फरनगर जलता रहा और सपा सरकार ने यह सब होने दिया. राज्य सरकार अपनी वजह से नाकाम हुई. यह लाशों की राजनीति है. अभी तो यह सिर्फ ट्रेलर है. मैं इसकी भर्त्सना करता हूं.’’ मिस्त्री ने कहा, ‘‘जो मुख्यमंत्री या मंत्री जनता की रक्षा ना कर सकें उन्हें अपने पद पर रहने का हक नहीं है.’’

कांग्रेस महासचिव ने एक सवाल पर कहा कि पार्टी कार्यकर्ता प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर जनता को भाजपा और सपा की साजिश के बारे में आगाह करेंगे.

मिस्त्री ने राज्य सरकार पर दंगा पीड़ितों के प्रति असंवेदनशील रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार प्रभावित लोगों के पुनर्वास एवं उनमें सुरक्षा की भावना पैदा करने में अब तक नाकाम रही है.

उन्होंने मुजफ्फरनगर में दंगा भड़काने वालों के खिलाफ जल्द और सख्त कार्रवाई करने की मांग की. कांग्रेस के प्रान्तीय अध्यक्ष निर्मल खत्री ने मुजफ्फरनगर में हुई साम्प्रदायिक हिंसा के मामले में पार्टी के पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किये जाने को अन्यायपूर्ण बताते हुए इसे कांग्रेस की छवि खराब करने की कोशिश करार दिया.

Next Article

Exit mobile version