फोटोपत्रकार गैंगरेप : एक सप्ताह में दाखिल किया जायेगा आरोपपत्र
मुंबई : मुंबई में फोटोपत्रकार के साथ हुए सामूहिक बलात्कार के मामले में मुंबई पुलिस एक सप्ताह के भीतर आरोपपत्र दाखिल करेगी. महाराष्ट्र के गृह मंत्री आर आर पाटिल ने आज यह जानकारी दी. पाटिल ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस की अपराध शाखा एक सप्ताह में आरोपपत्र […]
मुंबई : मुंबई में फोटोपत्रकार के साथ हुए सामूहिक बलात्कार के मामले में मुंबई पुलिस एक सप्ताह के भीतर आरोपपत्र दाखिल करेगी. महाराष्ट्र के गृह मंत्री आर आर पाटिल ने आज यह जानकारी दी.
पाटिल ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस की अपराध शाखा एक सप्ताह में आरोपपत्र दाखिल करेगी. इसमें देरी की जरुरत नहीं है. हम मामले को बहुत मजबूत बनाएंगे.’’ आरोपपत्र में पीड़िता की व्यथा, गवाहों के बयान, मौके से जुटाये गये अहम साक्ष्य, डीएनए रिपोर्ट, फोन कॉल के रिकार्ड और पहचान परेड की जानकारी आदि शामिल होंगे.
पुलिस ने दावा किया कि उनके पास मामले के पांचों आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं जिनमें सलीम अंसारी, विजय जाधव, मोहम्मद कासिम हाफिज शेख उर्फ कासिम बंगाली, सिराज रहमान खान और एक नाबालिग आरोपी हैं.
अपराध शाखा के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने अब तक जो भी साक्ष्य जुटाये हैं उनके साथ बहुत जल्दी आरोपपत्र दाखिल करेंगे. बाद में हमें और सबूत मिलते हैं तो हम पूरक आरोपपत्र दाखिल करेंगे.’’