चिकित्सा जांच के बाद स्वदेश लौटीं सोनिया गांधी

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी आज सुबह दिल्ली लौट आईं. वह नियमित चिकित्सा जांच के लिए विदेश गई थीं.सूत्रों ने बताया कि वह आज सुबह दिल्ली पहुंचीं. सोनिया चिकित्सा जांच के लिए अपनी बेटी प्रियंका के साथ दो सितंबर को अमेरिका के लिए रवाना हुई थीं. अज्ञात बीमारी के चलते पांच अगस्त 2011 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2013 1:15 AM

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी आज सुबह दिल्ली लौट आईं. वह नियमित चिकित्सा जांच के लिए विदेश गई थीं.सूत्रों ने बताया कि वह आज सुबह दिल्ली पहुंचीं. सोनिया चिकित्सा जांच के लिए अपनी बेटी प्रियंका के साथ दो सितंबर को अमेरिका के लिए रवाना हुई थीं. अज्ञात बीमारी के चलते पांच अगस्त 2011 को अमेरिका में ऑपरेशन कराने वाली सोनिया जांच के लिए फिर से पिछले साल फरवरी और 2 सितंबर को वहां गई थीं.

गत अगस्त में लोकसभा में खाद्य सुरक्षा विधेयक पर चर्चा के दौरान सीने में दर्द और थकान की शिकायत पर उन्हें दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था. पांच घंटे तक चली विभिन्न जांचों के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. उन्हें खांसी और सिरदर्द था. संसद में दवा लेने के बाद उन्हें बेचैनी महसूस होने लगी थी.

Next Article

Exit mobile version