15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री की कार भेजने में लापरवाही, निलंबित

बिलासपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले की कार को भेजने में लापरवाही के मामले में एक अधिकारी पर गाज गिरी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीशगढ़ के दौरे पर थे उस वक्त इस अधिकारी ने उनके काफिले में कार भेजने में लापरवाही बरती जिस कारण रेल प्रशासन ने उसे […]

बिलासपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले की कार को भेजने में लापरवाही के मामले में एक अधिकारी पर गाज गिरी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीशगढ़ के दौरे पर थे उस वक्त इस अधिकारी ने उनके काफिले में कार भेजने में लापरवाही बरती जिस कारण रेल प्रशासन ने उसे निलंबित कर दिया इतना ही नहीं उसके खिलाफ नोटिस भी जारी किया गया है.

छत्तीसगढ से मोदी की वापसी के बाद उनके काफिले की कार को वापस दिल्ली रवाना किया जाना था लेकिन लापरवाही के चलते कार नहीं जा सकी. इस कारण रेल प्रशासन ने पार्सल सुपरवाइजर बीके चंदा को निलंबित कर दिया है.

दक्षिण पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी आर के अग्रवाल ने आज यहां बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के काफिले की कार नियत समय पर रवाना नहीं हो सकी. अग्रवाल ने बताया कि गलती सूचना के आदान प्रदान में कमी के चलते हुई है. पार्सल सुपरवाइजर को कमर्शियल कंट्रोल को सूचना देनी थी लेकिन उन्होंने कोचिंग कंट्रोल को सूचना दे दी जिससे परेशानी हुई.

बाद में जब वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी मिली तब पार्सल सुपरवाइजर बीके चंदा से पूछताछ की गई। हालांकि बाद में कार को आज रवाना कर दिया गया. इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए चंदा को निलंबित कर दिया गया तथा उसे नोटिस जारी किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें