राहुल से पहले अमेठी के दौरे पर पहुंची स्मृति ईरानी
नयी दिल्लीः कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में स्मृति ईरानी आज किसानों की बदहाली का जायजा ले रही है. राहुल गांधी किसानों की फसल बर्बादी और भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध के माध्यम से सरकार के घेरने में लगे हैं. राहुल छुट्टी से वापस आने के बाद अपने संसदीय क्षेत्र नहीं पहुंचे […]
नयी दिल्लीः कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में स्मृति ईरानी आज किसानों की बदहाली का जायजा ले रही है. राहुल गांधी किसानों की फसल बर्बादी और भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध के माध्यम से सरकार के घेरने में लगे हैं. राहुल छुट्टी से वापस आने के बाद अपने संसदीय क्षेत्र नहीं पहुंचे हैं.
Union HRD Minister Smriti Irani leaves for Amethi to meet farmers who suffered crop damage. pic.twitter.com/17WGqZpoSu
— ANI (@ANI) May 12, 2015
सोनिया गांधी जब रायबरेली और अमेठी के दौरे पर गयी थी, तो लोगों ने राहुल गांधी के विषय में उनसे सवाल किये थे तब सोनिया ने मुस्कुराते हुए कहा था कि राहुल भी जल्द अमेठी आयेंगे. राहुल से पहले स्मृति को अमेठी भेजकर भारतीय जनता पार्टी इस मौके का पूरा फायदा उठाना चाहती है. मौके का फायदा उठाते हुए राहुल से पहले स्मृति ईरानी अमेठी के दौरे पर पहुंची.
इस दौरे में स्मृति के साथ इस एकदिवसीय दौरे पर राज्य मंत्री संजीव बाल्यान भी होंगे. मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी के हर विकास खण्ड में किसान पंचायत को संबोधित करेंगी. राहुल गांधी भी 18 मई को अपने क्षेत्र का दौरा करेंगे. गौरतलब है कि स्मृति ने अमेठी से राहुल गांधी को टक्कर दी थी लेकिन उन्हें यहां हार का सामना करना पड़ा था.