17 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकतीं हैं जयललिता
बेंगलुरु : तमिलनाडु की पूर्व सीएम जे. जयललिता एक बार फिर मुख्यमंत्री के पद पर आसीन हो सकती है. सूत्रों की मानें तो 17 मई को जयललिता दोबारा मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठ सकती है. आय से अधिक संपत्ति के मामले में राहत देते हुए कर्नाटक हाईकोर्ट ने बरी कर दिया है. इससे पहले सजा […]
बेंगलुरु : तमिलनाडु की पूर्व सीएम जे. जयललिता एक बार फिर मुख्यमंत्री के पद पर आसीन हो सकती है. सूत्रों की मानें तो 17 मई को जयललिता दोबारा मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठ सकती है. आय से अधिक संपत्ति के मामले में राहत देते हुए कर्नाटक हाईकोर्ट ने बरी कर दिया है. इससे पहले सजा मिलने के बाद उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था.
लेकिन उनके समर्थक लागातार जयललिया के लिए दुआ कर रहे थे. कोर्ट ने जयललिता सहित अन्य चार दोषियों को भी इस मामले में बरी किया है. अदालत का यह फैसला मामले में तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री और उनकी सहयोगी शशिकला सहित तीन अन्य की ओर से दायर अपील पर आया है.
इधर जयललिता ने पार्टी के अगले कदम को लेकर मौजूदा मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ अपने निवास पर चर्चा शुरु कर दी है. चेन्नई के पोएस गार्डन स्थित ‘‘वेद निलयम’’ बंगले पर चल रही बैठक में पार्टी के शीर्ष पदाधिकारी शामिल हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस बारे में फैसला लिया जाना है लेकिन सूत्रों की मानें तो 17 मई को यह सारी अपौचारिकाताएं पूरी कर ली जायेगी. उन्हें विधायक दल का नेता चुन लिया जायेगा.