नेपाल में भूकंप से 58 की मौत, बिहार में आंकड़ा 16 के पार

11:40 PM – नेपाल में राहत बचाव कार्य में जुटी अ‍मेरिकी जहाज लापता. 11:35 PM – न्‍यूज चैनलों के अनुसार नेपाल में भूकंप से मरने वालों की संख्‍या 58 पहुंच गयी है. वहीं बिहार से 16 के मरने की खबर है. 9.00 PM – ऑल इंडिय़ा रेडियो की खबर के मुताबिक नेपाल और भारत में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 1:40 PM
11:40 PM – नेपाल में राहत बचाव कार्य में जुटी अ‍मेरिकी जहाज लापता.
11:35 PM – न्‍यूज चैनलों के अनुसार नेपाल में भूकंप से मरने वालों की संख्‍या 58 पहुंच गयी है. वहीं बिहार से 16 के मरने की खबर है.
9.00 PM – ऑल इंडिय़ा रेडियो की खबर के मुताबिक नेपाल और भारत में आज के भूकंप से मरने वालों की संख्या 61 हो गयी है. इसमें से नेपाल में 42 एवं बिहार में 18 लोगों के मरने की खबर है. एक मौत उत्तर प्रदेश में हुई है.
7.45 PM – बीबीसी ने बताया है कि नेपाल में मृतकों की संख्या अब 40 को पार कर गयी है. इसके अलावानेपाल के अधिकारियों से मिल रही ख़बरों के मुताबिक भी वहां 40 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो गई है. भारत में अभी तक ये आंकड़ा 17 है, जिसमें बिहार में सबसे ज्यादा 16 लोगों की मृत्यु हुई है.
7.00 PM – शाम सात बजे तक की जानकारी के मुताबिक भूकंप से मरने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है. बिहार में कोसी क्षेत्र और पूर्वी बिहार में 18 लोगों की मौत की खबर है जबकि 25 लोग घायल हुए हैं. इनमें से 6 की मृत्यु भूकंप से होने की जानकारी है. अन्य 12 लोग भूकंप के बाद आये आंधी-तूफान और बिजली गिरने से मरे हैं.
6.45 PM -नेपाल में भूकंप से मृतकों की संख्या 36 पार कर गयी है. नेपाल के कांतिपुर न्यूज की खबर के मुताबिक, घायलों की संख्या 1130 से ज्यादा हो गयी है. इसके साथ ही सिर्फ भूकंप से भारत में अब तक 17 लोगों की मौत की खबर की पुष्टि हो चुकी है जबकि भारत-नेपाल का संयुक्त आंकड़ा 53 तक पहुंच गया है.
6.20 PM – भारत में गृह मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक भूकंप से मरने वालों की संख्या 17 पहुंच गयी है. बिहार में सबसे ज्यादा 16 लोगों की मृत्यु की खबर है जबकि उत्तर प्रदेश में 1 व्यक्ति की मौत हुई है.
6.00 PM – नेपाल और भारत में आये आज के भूकंप के ताजा झटकों को देखते हुए भारत सरकार ने आम लोगों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किये हैं. विदेश मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार, भूकंप के लिए एक कंट्रोल रूम की स्थापना की गयी है.
भारत में रहने वालों के लिए नयी दिल्ली के कंट्रोल रूम का हेल्पलाइन नम्बर है –
+91-11-23012113
+91-11-23014104
+91-11-23017905
इसके अलावा भारत का नेपाल के लिए हेल्पलाइन का पुराना नंबर फिर से शुरू कर दिया गया है. नेपाल की जानकारी के लिए
+9771-2081141 से लेकर +9771-2081148 पर फोन कर जानकारी हासिल कर सकते हैं.
5.45 PM – नेपाल में मरने वालों की तादाद लगातार बढती जा रही है. बीबीसी के हवाले से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक, अब इस आपदा से मरने वालों की संख्या 29 हो गयी है, जबकि 1000 से ज्यादा लोग घायल हैं. नेपाल के कुल 75 जिलों में से 31 जिले भूकंप की ताजा घटना से प्रभावित हुए हैं.
5.00 PM – नेपाल के आतंरिक मंत्रालय की सूचना के मुताबिक, नेपाल में इस भूकंप से अब तक एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मृत्यु की पुष्टि हुई है जबकि कई जगहों पर भू-स्खलन की खबर सामने आई है.
4.00 PM –भूकंप के कारण अबतक भारत व नेपाल में 16 लोगों की मौत होने की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें तीन बिहार में, एक उत्तर प्रदेश में व 12 मौत नेपाल में हुई है. नेपाल में अब तक घायलों की संख्या 350 से ज्यादा होने की खबर है.
नेपाल से पर्यावरण विशेषज्ञ कशिश दास श्रेष्ठ ने ट्वीट करके वहां गिरी एक इमारत के बारे में बताया है. जानकारी के मुताबिक, इस इमारत में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश कर रही है.
3.20- ईटीवी के अनुसार बिहार में भूकंप से 9 लोगों के मौत की खबर है, दर्जनों घायल. हालांकि न्यूज एजेंसी भाषा ने अब तक बिहार सरकार के एक अधिकारी के हवाले से दो लोगों की मौत की खबर दी है.
3.10- भूकंप के बाद सिलीगुड़ी में स्कूल की परीक्षा बाहर मैदान में हुई. इसके अलावा, ओडिशा के कई इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये जिससे दहशत में आए लोग इमारतों से बाहर निकल गये. मौसम विभाग के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.4 मापी गई है.राज्य की राजधानी के अलावा भूकंप के झटके कटक, बालेश्वर, संबलपुर, बरहमपुर, खुर्दा, राउरकेला, गंजम, बारीपडा, केंद्रपाडा, जयपुर, नबरंगपुर में महसूस किए गए.
3.01- ताजा भूकंप झटकों के मद्देनजर राष्ट्रीय आपदा राहत कमेटी की बैठक चार बजे से शुरू होगी
2.50- रॉयटर्स के अनुसार नेपाल में ताजा झटकों में 300 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है
2.45- पीटीआई के अनुसार बिहार में दो लोगों के मौत की खबर है
2.40- काठमांडू एयरपोर्ट फिर से शुरू किया गया
2.35- उत्तर प्रदेश में दो लोगों के मारे जाने की खबर
2.22- नेपाल में भूकंप के कुल छह झटके महसूस किये गये. पहला झटका 12.35 को 7.3 तीव्रता का झटका, 12.47 में 5.6, 1.06 में 6.3, 1.36 मिनट में 5, 1.43 में 5.1 और 1.51 में 5.2 तीव्रता के झटके महसूस किये गये
2.20- शुरू किया गया दिल्ली मेट्रो
2.13- ईटीवी के अनुसार मधेपुरा में भूकंप से एक व्यक्ति की मौत की खबर है
2.12- पीएम ने हाई लेवल मीटिंग बुलायी, बड़े अधिकारियों के साथ बैठक की और सभी एजेंसियों को अलर्ट पर रहने को कहा है.
2.10- भूकंप के झटके से नेपाल की संसद में भी मची भगदड़
1.52- नेपाल में अबतक पांच भूकंप की खबर
1.50- मौसम विभाग के महानिदेशक ने कहा, अभी ऑफटर शॉक आने की संभावना है. एहतियात बरते
1.49- बिहार के दानापुर में एक मजदूर की मौत
1.48- न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, नेपाल के चौतारा में कई ईमारते गिरी, कई घायलों को अस्पताल में भरती करवाया गया
1.47- नेपाल में 3 जगह भूस्खलन की खबर, सैलूंग डांडा में बड़ा भूस्खलन
1.46- नेपाल में ताजा भूकंप से चार के मौत की खबर
1.44- उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में अफरा- तफरी,
1.43- काठमांडू एयरपोर्ट को फिलहाल सुरक्षा के मद्देनजर बंद कर दिया गया है, इसे दोपहर 2.30 बजे तक बंद रखा जायेगा
1.42- एनडीआरएफ की टीम को अलर्ट पर रखा गया है
1.41- गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने गृहसचिव एल सी गोयल और नेपाल के भारतीय राजदूत रंजीत रे से बात की औऱ स्थिति की जानकारी ली
1.40- नेपाल में कुछ लोगों के मरने की आशंका
1.30- उत्तर प्रदेश में एक की मौत की खबर

Next Article

Exit mobile version