भूकंप के बाद दहशत में लोग
नयी दिल्ली,(भाषा): नेपाल में 7 . 3 की तीव्रता वाले भूकंप के जोरदार झटकों को आज दिल्ली, उत्तरप्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और झारखंड सहित उत्तर और पूर्व भारत के कई राज्यों में महसूस किया गया. भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत फैल गयी. इस क्षेत्र में करीब तीन हफ्ते पहले आये भूकंप ने भारी […]
नयी दिल्ली,(भाषा): नेपाल में 7 . 3 की तीव्रता वाले भूकंप के जोरदार झटकों को आज दिल्ली, उत्तरप्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और झारखंड सहित उत्तर और पूर्व भारत के कई राज्यों में महसूस किया गया. भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत फैल गयी. इस क्षेत्र में करीब तीन हफ्ते पहले आये भूकंप ने भारी तबाही मचाई थी.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि काठमांडू से 70 किलोमीटर दूर 18 . 5 किलोमीटर की गहराई में दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर रिक्टर स्केल पर 7 . 3 की तीव्रता वाला भूकंप आया. विभाग ने बताया कि इसके बाद 6 . 2, 5 . 4 और 4 . 8 की तीव्रता वाले तीन और झटके महसूस किये गये.
प्रभात खबर के पटना कार्यालय से यह जानकारी मिली है कि बिहार के सिवान में एक, दानापुर पटना में एक, छपरा में एक, दरभंगा में तीनऔर समस्तीपुर में दो व्यक्ति की मौत हुई है. वहीं मोतीहारी में 10 लोग घायल हुए हैं . बिहार के आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव व्यासजी ने बताया कि भूकंप में मारे गये लोगों के आश्रितों को चार-चार लाख मुआवजा दिया जायेगा. वहीं पीटीआई की खबरों के अनुसार बिहार में दो लोग मारे गये हैंजबकि ईटीवी के अनुसार नौ लोग मारे गये हैं.
दिल्ली, बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तरप्रदेश के विभिन्न इलाकों में लोग भय के मारे अपने घरों से बाहर भागते हुए देखे गये. झटके करीब एक मिनट तक महसूस किये गये. पीटीआई की खबरों के अनुसार बिहार में दो लोग मारे गये हैंजबकि ईटीवी के अनुसार नौ लोग मारे गये हैं.
गृह मंत्रालय ने कहा कि साथ ही एक और शक्तिशाली झटका महसूस किया गया जिसका केंद्र अफगानिस्तान में था. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6 . 9 मापी गयी.नेपाल में 25 अप्रैल को आये 7 . 9 की तीव्रता वाले भूकंप में आठ हजार से ज्यादा लोग मारे गये थे. भूकंप के झटकों के कारण भारत में करीब 80 लोग मारे गये थे जिनमें अधिकतर की मौत बिहार में हुई थी.कोलकाता में हजारों लोग अपने घर और कार्यालय से बाहर भागते हुए देखे गये.
बिहार की राजधानी पटना में लोग अपने घरों से बाहर निकलकर खुले स्थान पर चले गये. इसी तरह की खबरें असम और दूसरे पूर्वी राज्यों से भी हैं. झटके चेन्नई तक महसूस किये गये.भूकंप के बाद दिल्ली सचिवालय के साथ ही कई सरकारी भवनों को तुरंत खाली कराया गया. अधिकारियों ने बताया कि किसी बड़ी क्षति की फिलहाल कोई खबर नहीं है.दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया है कि स्थिति पर नजर बनाये रखें.
कोलकाता में एक मिनट तक महसूस किये गये झटके
कोलकाता में बड़ी संख्या में लोग अपने अपने घरों और दफ्तरोें से बाहर निकल कर सड़कों पर जमा हो गये.बिहार की राजधानी पटना में भी लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल कर खुली जगहों पर आते दिखे. भूकंप के झटके चेन्नई में भी महसूस किये गये.भूकंप के तुरंत बाद दिल्ली सचिवालय सहित कई सरकारी इमारतों को खाली करा लिया गया.दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को स्थिति पर नजर बनाये रखने का निर्देश दिया है. नुकसान के आकलन के लिए सिविल डिफेंस स्वयंसेवकों को विभिन्न इलाकों में बडी संख्या में तैनात किया गया है. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने भी सभी जिलाधीशों से संबंधित इलाकों से रिपोर्ट मांगी है.25 अप्रैल को आजी भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.9 मापी गयी थी जिसमें नेपाल में 8,000 से अधिक लोगों की जान चली गयी थी.भूकंप के कारण भारत में करीब 80 लोगों की मौत हुई थी जिसमें अधिकतर बिहार से थे.
उत्तरप्रदेश में फिर महसूस किये गये झटके
करीब 17 दिन बाद उत्तर प्रदेश में आज एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किये गये.मौसम विभाग के मुताबिक अपराह्न करीब 12 बजकर 40 मिनट और एक बजकर 10 मिनट पर लखनऊ, कानपुर, संतकबीरनगर, फैजाबाद, बहराइच, बलिया, महाराजगंज, कुशीनगर, अमेठी, उन्नाव, एटा तथा बाराबंकी समेत कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किये गये.पहले झटके करीब 45 सेकेंड तक रहे जबकि दूसरी बार आया भूकंप कुछ सेकेंड ही रहा.हालांकि इस भूकंप से जान-माल के नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं है.
प्रदेश के लगभग सभी जिलों में कई बार आये भूकंप की वजह से समूचे प्रदेश में भय और अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया और घबराये लोग अपने-अपने घरों, दफ्तरों तथा दुकानों से बाहर निकल आये.भूकंप से प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में भी अफरातफरी और घबराहट का माहौल पैदा हो गया.इससे टेलीफोन और इंटरनेट समेत दूरसंचार सेवाओं पर असर पड़ा.
गौरतलब है कि गत 25 और 26 अप्रैल को भी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में भूकंप के झटके महसूस किये गये थे.इसके कारण हुए हादसों में कम से कम 17 लोग मारे गये थे.