राहुल का मोदी सरकार पर वार, कहा चोर अब दिन में आते हैं और सूट-बूट में आते हैं

नयी दिल्लीः कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज भूमि अधिग्रहण बिल पर लोकसभा में मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हमने जो लैंड बिल लाया था इस सरकार ने कुछ ही दिन में उसकी हत्या कर दी. राहुल गांधी ने यूपीए सरकार के भूमि बिल और एनडीए के भूमि बिल की तुलना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 3:48 PM

नयी दिल्लीः कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज भूमि अधिग्रहण बिल पर लोकसभा में मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हमने जो लैंड बिल लाया था इस सरकार ने कुछ ही दिन में उसकी हत्या कर दी. राहुल गांधी ने यूपीए सरकार के भूमि बिल और एनडीए के भूमि बिल की तुलना करते हुए कहा कि हमारे बिल में यह प्रावधान था कि अगर किसी मजदूर व किसान की जमीन ली जाती है तो उससे इसके बारे में पूछी जाएगी.

लेकिन इस बिल में सरकार ने कहा कि हम उनकी जमीन छिनेंगे चाहे जिसको जितना भी नुकसान हो. राहुल गांधी ने कहा कि एनडीए की इस सरकार ने हमारे सोशल इंपैक्ट एसेसमेंट के प्रावधान को भी हटा दिया.

इसमें हमने प्रावधान किया था कि किसी की जमीन जाने से कितना सामाजिक प्रभाव पडेगा उसका आकलन किया जाय. राहुल गांधी ने कहा कि हमारे बिल में प्रावधान था कि अगर किसी किसान या मजदूर की जमीन जाती है और उस जमीन पर पांच साल तक कोई प्रोजेक्ट चालू नही होता है तो किसान को उसकी जमीन वापस कर दी जाएगी. लेकिन मोदी सरकार ने इस प्रावधान को भी हटा दिया.

राहुल ने कहा कि देश में , राज्य सरकारों के पास कितनी ही जमीन खाली पडी है लेकिन फिर भी वह किसानों की जमीन ही क्यों लेना चाह रही है. लोकसभा में कांग्रेस उपाध्यक्ष ने किसानों से आह्वान किया कि आपके जमीन के नीचे सोना है. और यह सरकार सोना आपसे छीनना चाहती है. 10 से 20 साल में आपके बच्चों को इस जमीन की कीमत करोड़ों में मिल सकती है.

लेकिन यह मोदी सरकार आपकी कीमती जमीन को अपने उद्योगपति दोस्तों को देना चाहती है. उन्होंने कहा कि इस सूट-बूट की सरकार का काम हम चलने नहीं देंगे. कांग्रेस ‘‘सूटबूट की सरकार को ’’ किसानों की जमीन नहीं हडपने देगी और संसद के भीतर यदि किसानों की बात नहीं सुनी गयी तो वह किसानों की लडाई लडने के लिए सडकों पर उतरेगी.उन्होंने एनडीए सरकार पर हमला करते हुए यह भी कहा कि हालांकि चोर रात में आते हैं लेकिन सबसे बडे जो चोर हैं वे दिन में आते हैं और सूट पहनकर आते हैं.

Next Article

Exit mobile version