महाराष्ट्र में किसानों की आत्महत्याओं पर शिवसेना ने भाजपा पर हमला किया

मुंबई: महाराष्ट्र में किसानों द्वारा आत्महत्या किए जाने के मसले पर आज शिवसेना ने अपनी सहयोगी भाजपा को कठघरे में खडा करते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के इस समस्या से निपटने के लिए केंद्र से आर्थिक सहायता मांगे जाने के दावे पर प्रश्न उठाया. अपने मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में शिवसेना ने कहा, ‘‘शिवसेना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 5:53 PM

मुंबई: महाराष्ट्र में किसानों द्वारा आत्महत्या किए जाने के मसले पर आज शिवसेना ने अपनी सहयोगी भाजपा को कठघरे में खडा करते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के इस समस्या से निपटने के लिए केंद्र से आर्थिक सहायता मांगे जाने के दावे पर प्रश्न उठाया.

अपने मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में शिवसेना ने कहा, ‘‘शिवसेना के सांसद अनिल देसाई ने राज्यसभा में किसानों की आत्महत्या का प्रश्न उठाया है जिसका जवाब परेशान करने वाला है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बार बार दावा करते हैं कि उन्होंने बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों की सहायता के लिए केंद्र से मांग की है. लेकिन कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह का जवाब मुख्यमंत्री के दावे को झुठलाता है.’’

इसमें प्रश्न किया गया है, ‘‘कौन है जो किसानों की जिंदगी से खेल रहा है जब कृषि मंत्री कह रहे हैं कि केंद्र को किसानों की सहायता के लिए कोई प्रार्थना नहीं मिली? कृषि राज्यमंत्री एकनाथ खडसे ने अपने बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सिंह ने जो कहा वह गलत है. दोनों मंत्री एक दूसरे को झूठा करार देने का प्रयास कर रहे हैं तो फिर सच कौन बोल रहा है?’’

शिवसेना ने कहा कि जब भी कभी कोई प्राकृतिक आपदा आती है, सरकार उनके लिए तुरंत सहायता की घोषणा करती है लेकिन असल प्रश्न यह है कि क्या वह मदद उन तक पहुंचती भी है जिनके लिए इसे जारी किया गया है.

Next Article

Exit mobile version