जयपुर:बीजेपी की रैली के बाद आज राजस्थान में कांग्रेस भी रैली करने जा रही है. इस रैली को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारियां चल रही है.रैली उदयपुर संभाग के आदिवासी अंचल सलूंबर में हो रही है. इसमें कांग्रेस के राजकुमार राहुल गांधी भी शामिल होंगे. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव गुरूदास कामत, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश अध्यक्ष डॉ.चन्द्रभान गत एक सप्ताह से रैली को सफल बनाने की तैयारियों में व्यस्त हैं.
मोदी की रैली के दूसरे ही दिन राहुल गांधी की सभा होने से प्रदेश कांग्रेस एवं मुख्यमंत्री की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. इस सभा में मोदी की रैली की तुलना में अधिक भीड़ एकत्र करना कांग्रेस एवं मुख्यमंत्री के लिए प्रतिष्ठा का सवाल है. गुजरात से सटे आदिवासी अंचल में पिछले कुछ दिनों से मोदी का क्रेज बढ़ रहा है. इसी को रोकने के लिए कांग्रेस राहुल की सभा करवाई जा रही है. हालांकि आदिवासी इलाके में कांग्रेस की मजबूत पकड़ रही है, लेकिन भाजपा द्वारा मोदी को आगे किए जाने एवं वसुंधरा की संकल्प यात्रा को इस क्षेत्र में मिली सफलता से कांग्रेस का यह वोट बैंक कमजोर होने लगा है.