मोदी की उम्मीदवारी पर आडवाणी से मिले राजनाथ

नयी दिल्ली : भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आम चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी को पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रुप में पेश करने के बारे में वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को राजी करने के प्रयास में आज उनसे मुलाकात की. लेकिन लगता है कि वह अपने प्रयास में सफल नहीं हुए. सिंह, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2013 9:19 AM

नयी दिल्ली : भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आम चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी को पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रुप में पेश करने के बारे में वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को राजी करने के प्रयास में आज उनसे मुलाकात की. लेकिन लगता है कि वह अपने प्रयास में सफल नहीं हुए.

सिंह, आडवाणी से मिलने आज दोपहर उनके निवास पर गये और वरिष्ठ नेता से इस मुद्दे पर लगभग 30 मिनट बात की. बताया जाता है कि आडवाणी चुनाव से पहले प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा किये जाने के विरुद्ध हैं. मोदी को भाजपा चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष घोषित किये जाने पर भी उन्होंने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था. बाद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख के हस्तक्षेप पर उन्होंने इस्तीफे वापस लिए.

हालांकि लगता है कि सिंह, मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के मामले में आडवाणी को नहीं मना पाये हैं.

मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने के लिए आडवाणी को राजी करने के प्रयास में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने भी कल संघ के दूत के रूप में भाजपा संसदीय दल के अध्यक्ष से भेंट की थी. लेकिन उन्हें भी सफलता नहीं मिली.

बताया जाता है कि आडवाणी के साथ ही विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज और वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी भी मोदी को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, दिल्ली और मिजोरम के विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किये जाने के पक्ष में नहीं हैं.

Next Article

Exit mobile version