मोदी ने पढ़ाई कांग्रेस के भ्रष्टाचार की ‘एबीसीडी’

जयपुर:भाजपा नेता नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को फिर कांग्रेस और प्रधानमंत्री पर हमला बोला. साथ ही लोगों को कांग्रेस के भ्रष्टाचार की ‘एबीसीडी’ भी समझायी. उन्होंने कहा कि ए फॉर आदर्श घोटाला, बी फॉर बोफोर्स घोटाला, सी फॉर कोयला घोटाला, डी फॉर दामाद का घोटाला. उन्होंने कहा कि देश को भ्रष्टाचार से मुक्त कराने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2013 9:22 AM

जयपुर:भाजपा नेता नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को फिर कांग्रेस और प्रधानमंत्री पर हमला बोला. साथ ही लोगों को कांग्रेस के भ्रष्टाचार की ‘एबीसीडी’ भी समझायी. उन्होंने कहा कि ए फॉर आदर्श घोटाला, बी फॉर बोफोर्स घोटाला, सी फॉर कोयला घोटाला, डी फॉर दामाद का घोटाला. उन्होंने कहा कि देश को भ्रष्टाचार से मुक्त कराने के लिए कांग्रेस शासन को हटाना होगा.

राजस्थान भाजपा द्वारा आयोजित ‘सुराज संकल्प सम्मेलन’ में मौजूद जनसमूह को देख गदगद मोदी ने पीएम व गांधी परिवार पर निशाना साधा. साथ ही कांग्रेस पर देश को सफल नेतृत्व देने में विफलता व महत्वपूर्ण मामलों पर निर्णय लेने में अक्षमता के आरोप लगाये. वहीं ओलिंपिक में रजत पदक जीतनेवाले शूटर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भाजपा में शामिल हो गये. नरेंद्र मोदी ने कहा कि यूपीए सरकार ने जहां भी हाथ रखा वह साफ हो गया, चाहे कोयला हो या फाइलें, सोना हो या रुपया. यूपीए सरकार सीबीआइ के दम पर शासन करती आयी है. रैली को अध्यक्ष राजनाथ सिंह,वसुंधरा राजे ने भी संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version