केदारनाथ में दोबारा पूजा को लेकर विरोध

देहरादून : प्राकृतिक आपदा के कारण पिछले तीन महीने से केदारनाथ मंदिर में बंद पड़ी पूजा भले ही उत्तराखंड सरकार ने आज पुन: प्रारंभ करा दी, लेकिन तीर्थ पुरोहितों और विपक्षी भाजपा के अलावा सत्ताधारी कांग्रेस में भी इसे लेकर विरोध के स्वर फूट पड़े हैं. वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पौड़ी गढ़वाल के सांसद सतपाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2013 12:56 PM

देहरादून : प्राकृतिक आपदा के कारण पिछले तीन महीने से केदारनाथ मंदिर में बंद पड़ी पूजा भले ही उत्तराखंड सरकार ने आज पुन: प्रारंभ करा दी, लेकिन तीर्थ पुरोहितों और विपक्षी भाजपा के अलावा सत्ताधारी कांग्रेस में भी इसे लेकर विरोध के स्वर फूट पड़े हैं.

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पौड़ी गढ़वाल के सांसद सतपाल महाराज ने कहा कि आज का मुहूर्त केदारनाथ मंदिर में दोबारा पूजा शुरु कराने के लिये ठीक नहीं है. इस संबंध में उन्होंने कहा कि पांच अक्टूबर से शुरु होने वाले शारदीय नवरात्र से ही केदारनाथ मंदिर में पूजा शुरु की जानी चाहिये थी और अपने इस मत से उन्होंने पहले ही मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा को अवगत करा दिया था.

कांग्रेस सांसद ने कहा कि संत समाज के मुताबिक, रक्षाबंधन के बाद और नवरात्र शुरु होने से पहले कोई देवकार्य नहीं किया जाता. महाराज ने कहा कि भले ही मंदिर समिति के पदाधिकारियों की राय से दोबारा पूजा शुरु करने का मुहूर्त निकाला गया हो, लेकिन इस संबंध में ब्राह्मण और पुरोहित समाज से भी पूछा जाना चाहिये था क्योंकि भगवान की असली सेवा तो वही लोग करते हैं.

Next Article

Exit mobile version