…तो मिल जाएगी मोदी की कुर्सी सुषमा को
नयी दिल्ली:अगर बीजेपी-संघ नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बना देते हैं , तो मोदी की कुर्सी सुषमा स्वराज को मिल सकती है. ऐसा लालकृष्ण आडवाणी कैंप को खुश रखने के लिए किया जा सकता है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह की ओर से संघ-बीजेपी समन्वय बैठक में मौजूदा […]
नयी दिल्ली:अगर बीजेपी-संघ नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बना देते हैं , तो मोदी की कुर्सी सुषमा स्वराज को मिल सकती है. ऐसा लालकृष्ण आडवाणी कैंप को खुश रखने के लिए किया जा सकता है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह की ओर से संघ-बीजेपी समन्वय बैठक में मौजूदा राजनैतिक हालात और उसके मद्देनजर मोदी को प्रधानमंत्री घोषित करने की जरुरत पर जोर दिए जाने को देखते हुए यह फैसला लिया जा सकता है.
सूत्रों के मुताबिक, बैठक में राजनाथ सिंह की ओर से दिए गए प्रजेंटेशन में यह भी तय कर दिया गया कि मोदी पीएम उम्मीदवार होने के बाद भी गुजरात के मुख्यमंत्री बने रहेंगे, लेकिन केंद्रीय चुनाव अभियान समिति के चेयरमैन का पद उन्हें छोडऩा होगा. इस मुद्दे पर करीब-करीब सहमति बन गई. इसके बाद मोदी की छोड़ी गई कुर्सी के दो दावेदार सामने हैं, जो एक मोदी के खास हैं तो दूसरी धुर विरोधी.
लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज और राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली के बीच इस कुर्सी के लिए रस्साकशी हो सकती थी, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, राजनाथ ने खुद आगे बढक़र सुषमा स्वराज का नाम चुनाव अभियान समिति के चेयरपर्सन पद के लिए प्रस्तावित किया है, ताकि आडवाणी खेमे के विरोध की धारका कम किया जा सके.