मुलाकात पर भारत- पाक के मंत्री करेंगे चर्चा

नयी दिल्ली: विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद शुक्रवार को किर्गिजस्तान में अपने पाकिस्तानी समकक्ष सरताज अजीज के साथ मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात के दौरान दोनों नेता न्यूयार्क में इस माह के आखिर में अपने अपने प्रधानमंत्रियों की मुलाकात का कार्यक्रम तय करने का प्रयास करेंगे. आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि पाकिस्तान ने भारत में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2013 2:58 PM

नयी दिल्ली: विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद शुक्रवार को किर्गिजस्तान में अपने पाकिस्तानी समकक्ष सरताज अजीज के साथ मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात के दौरान दोनों नेता न्यूयार्क में इस माह के आखिर में अपने अपने प्रधानमंत्रियों की मुलाकात का कार्यक्रम तय करने का प्रयास करेंगे. आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि पाकिस्तान ने भारत में अपने उच्चायोग के माध्यम से खुर्शीद और पाक प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय सुरक्षा एवं विदेश नीति सलाहकार अजीज के बीच मुलाकात के लिए भी आग्रह किया है. भारतीय पक्ष ने भी इस मुलाकात की अनुमति दे दी है.

सूत्रों ने बताया कि बिशकेक में ‘शंघाई कोऑपरेशन आर्गनाइजेशन’ से इतर खुर्शीद और अजीज की बैठक आयोजित करने का उद्देश्य संघर्षविराम की कई घटनाओं की पृष्ठभूमि में दोनों देशों के बीच उपजा तनाव कम करना है. संघर्षविराम के उल्लंघन के लिए भारत और पाकिस्तान दोनों ने ही एक दूसरे को जिम्मेदार ठहराया है और एक दूसरे के राजनयिकों को तलब किया है.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से इतर अपने भारतीय समकक्ष से मिलने की इच्छा जताई है वहीं प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कह चुके हैं कि न्यूयार्क में अपने पाकिस्तानी समकक्ष से मुलाकात पर ‘‘अंतिम निर्णय’’ करने से पहले वह ‘‘कुछ कठोर वास्तविकताओं’’ को देखना चाहेंगे जिनमें भारत पर आतंकवाद का प्रभाव पड़ना शामिल है.

सिंह ने कहा कि ‘‘सामान्य हालात’’ में उन्हें शरीफ से मिल कर बहुत खुशी होगी क्योंकि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के लिए उनके मन में बहुत आदर है, जिन्होंने कहा है कि भारत पाकिस्तान संबंध कैसे हों, इसके समुचित उपाय किए जाने चाहिए. महत्वपूर्ण बात यह भी है कि पाकिस्तानी उच्चायुक्त सलमान बशीर ने कल साउथ ब्लॉक स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन से भी मुलाकात की.

Next Article

Exit mobile version