मुलाकात पर भारत- पाक के मंत्री करेंगे चर्चा
नयी दिल्ली: विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद शुक्रवार को किर्गिजस्तान में अपने पाकिस्तानी समकक्ष सरताज अजीज के साथ मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात के दौरान दोनों नेता न्यूयार्क में इस माह के आखिर में अपने अपने प्रधानमंत्रियों की मुलाकात का कार्यक्रम तय करने का प्रयास करेंगे. आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि पाकिस्तान ने भारत में […]
नयी दिल्ली: विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद शुक्रवार को किर्गिजस्तान में अपने पाकिस्तानी समकक्ष सरताज अजीज के साथ मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात के दौरान दोनों नेता न्यूयार्क में इस माह के आखिर में अपने अपने प्रधानमंत्रियों की मुलाकात का कार्यक्रम तय करने का प्रयास करेंगे. आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि पाकिस्तान ने भारत में अपने उच्चायोग के माध्यम से खुर्शीद और पाक प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय सुरक्षा एवं विदेश नीति सलाहकार अजीज के बीच मुलाकात के लिए भी आग्रह किया है. भारतीय पक्ष ने भी इस मुलाकात की अनुमति दे दी है.
सूत्रों ने बताया कि बिशकेक में ‘शंघाई कोऑपरेशन आर्गनाइजेशन’ से इतर खुर्शीद और अजीज की बैठक आयोजित करने का उद्देश्य संघर्षविराम की कई घटनाओं की पृष्ठभूमि में दोनों देशों के बीच उपजा तनाव कम करना है. संघर्षविराम के उल्लंघन के लिए भारत और पाकिस्तान दोनों ने ही एक दूसरे को जिम्मेदार ठहराया है और एक दूसरे के राजनयिकों को तलब किया है.