दिल्ली मेट्रो : स्टेशनों की सुरक्षा के लिए 200 बुलेट प्रूफ मोर्चा

नयी दिल्ली : दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा को बुलेट प्रूफ बनाया जा रहा है और स्टेशनों के प्रवेश स्थलों पर सीआईएसएफ के जवानों के 200 नये बुलेट प्रूफ मोर्चे स्थापित किए जाएंगे.हरे रंग के इस पोर्टेबल मोर्चे में सुरक्षा बलों का एक सशस्त्र जवान अपने सुरक्षा दायित्वों को बिना किसी भय के अंजाम दे सकेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2013 4:11 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा को बुलेट प्रूफ बनाया जा रहा है और स्टेशनों के प्रवेश स्थलों पर सीआईएसएफ के जवानों के 200 नये बुलेट प्रूफ मोर्चे स्थापित किए जाएंगे.हरे रंग के इस पोर्टेबल मोर्चे में सुरक्षा बलों का एक सशस्त्र जवान अपने सुरक्षा दायित्वों को बिना किसी भय के अंजाम दे सकेगा. इस मोर्चे पर गोली का असर नहीं होगा और इसके भीतर तैनात सुरक्षाकर्मी चहुं ओर से सुरक्षित होगा.

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल मेट्रो को हर तरह के खतरे से सुरक्षा प्रदान करता है. शुरुआती चरण में मेट्रो के तीन प्रमुख स्टेशनों राजीव चौक, मालवीय नगर और साकेत में यह बुलेट प्रूफ मोर्चे लगाए गए हैं.दिल्ली में अर्धसैनिक सुरक्षा बलों की सुरक्षा वाले 134 मेट्रो स्टेशनों पर इस तरह के 200 और मोर्चे लगाये जायेंगे. बड़े स्टेशनों और बहु प्रवेश वाले स्टेशनों पर एक से अधिक मोर्चे लगाये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version