उच्चतम न्यायालय मुजफ्फरनगर हिंसा की सुनवाई को तैयार

नयी दिल्ली:उच्चतम न्यायालय मुजफ्फरनगर में सांप्रदायिक हिंसा की घटना की सीबीआई जांच और इस वजह से फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के लिये दायर जनहित याचिका पर आज विचार के लिये तैयार हो गया.न्यायमूर्ति जी एस सिंघवी की अध्यक्षता वाली खंडपीठ के समक्ष मोहम्मद हारुन और अन्य की याचिका का आज उल्लेख किया गया.न्यायालय ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2013 4:20 PM

नयी दिल्ली:उच्चतम न्यायालय मुजफ्फरनगर में सांप्रदायिक हिंसा की घटना की सीबीआई जांच और इस वजह से फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के लिये दायर जनहित याचिका पर आज विचार के लिये तैयार हो गया.न्यायमूर्ति जी एस सिंघवी की अध्यक्षता वाली खंडपीठ के समक्ष मोहम्मद हारुन और अन्य की याचिका का आज उल्लेख किया गया.न्यायालय ने यह याचिका कल सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया है.

इस याचिका में राज्य में सांप्रदायिक झड़पों के कारणों का पता लगाने तथा हिंसा पर काबू पाने के लिये तत्काल उचित कदम उठाने का निर्देश केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार को देने का अनुरोध किया गया है.

याचिका में प्रभावित व्यक्तियों के सही तरीके से पुनर्वास और इस घटना के लिये दोषी व्यक्तियों के खिलाफ मामले दर्ज करने का अनुरोध किया गया है. याचिका में आरोप लगाया गया है कि इन घटनाओं में करीब 20 हजार लोगों के मकान जला दिये गये हैं. याचिका में पीड़ित परिवारों के रहने के लिये अस्थाई जगह और भोजन तथा दवाओं की आपूर्ति करने का अनुरोध किया गया है.

Next Article

Exit mobile version