श्रीनगर के शोपियां से कर्फ्यू हटाया गया
श्रीनगर : कश्मीर के शोपियां नगर से आज कर्फ्यू हटा लिया गया जहां सप्ताहांत केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की गोलीबारी में चार लोगों के मारे जाने से प्रदर्शन भड़क उठे थे.पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि कानून प्रवर्तन इकाइयों और स्थानीय लोगों के बीच तबर्दस्त झड़पों के बाद रविवार को लगाया गया कर्फ्यू […]
श्रीनगर : कश्मीर के शोपियां नगर से आज कर्फ्यू हटा लिया गया जहां सप्ताहांत केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की गोलीबारी में चार लोगों के मारे जाने से प्रदर्शन भड़क उठे थे.पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि कानून प्रवर्तन इकाइयों और स्थानीय लोगों के बीच तबर्दस्त झड़पों के बाद रविवार को लगाया गया कर्फ्यू आज सुबह हटा लिया गया. हालांकि, नगर में हड़ताल रही. सभी दुकानें एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे और सड़कों पर वाहन नजर नहीं आये.
अधिकारियों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच ताजा झड़पों की खबरें हैं, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. उन्होंने बताया कि स्थानीय निवासियों ने कई स्थानों पर प्रदर्शन किया और गोलीबारी में शामिल सीआरपीएफ कर्मियों की गिरफ्तारी तथा उनके शिविर को गागरान से हटाने की मांग की जहां शनिवार को गोलीबारी हुई थी.
सीआरपीएफ का जहां यह दावा है कि चारों लोग शिविर के बाहर कर्मियों पर हमला करने वालों में शामिल थे और वे जवाबी कार्रवाई में मारे गए, वहीं स्थानीय लोगों का दावा है कि मारे गये लोग नागरिक थे और उन्हें ‘‘अकारण’’ मारा गया.
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि मृतकों में से तीन युवकों का आतंकवादियों से कोई संबंध नहीं था, लेकिन चौथे मृतक की पहचान पाकिस्तानी आतंकवादी अब्दुल्ला हारुन के रुप में हुई है. मारे गये आतंकी के कब्जे से एक पिस्तौल, दो ग्रेनेड और लश्कर ए तैयबा द्वारा इस्तेमाल किया गया एक मोबाइल फोन बरामद हुआ था.
अधिकारियों ने कहा, ‘‘प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच हल्की झड़पें हुईं, लेकिन कुल मिलाकर स्थिति अधिकांशत: शांतिपूर्ण है.’’ उन्होंने कहा कि अधिकारी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए सुरक्षाबल तैनात कर दिए गये हैं.