पीएम की चीन यात्रा कल से, नरेंद्र मोदी ने कहा- चीनी मीडिया के साथ बेहतरीन बातचीत हुई
बीजिंग/नयी दिल्ली : चीन के अपने आधिकारिक दौरे से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीनी मीडिया से बात की जिसे उन्होंने सकारात्मक बताया. प्रधानमंत्री ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने चीनी मीडिया के साथ बेहतरीन संवाद किया जिसमें उन्होंने भारत-चीन संबंधों में आगे प्रगति के लिए व्यापक संभावना का उल्लेख किया. आज रात वे दिन […]
बीजिंग/नयी दिल्ली : चीन के अपने आधिकारिक दौरे से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीनी मीडिया से बात की जिसे उन्होंने सकारात्मक बताया. प्रधानमंत्री ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने चीनी मीडिया के साथ बेहतरीन संवाद किया जिसमें उन्होंने भारत-चीन संबंधों में आगे प्रगति के लिए व्यापक संभावना का उल्लेख किया. आज रात वे दिन देशों के यात्रा के लिए रवाना होंगे और सबसे पहले वे चीन जायेंगे.
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 से 19 मई तक चीन सहित तीन देशों की यात्रा पर जाने वाले हैं. प्रधानमंत्री अपने दौरे में चीन के अलावा, मंगोलिया व कोरिया की यात्रा पर जायेंगे. अपनी यात्रा के पहले चरण में वे 14 से 16 मई तक चीन में रहेंगे और उसके बाद मंगोलिया व कोरिया जायेंगे. मंगोलिया की यात्रा पर जाने वाले पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे. उनसे पहले अबतक कोई भारतीय प्रधानमंत्री इस देश की यात्रा पर नहीं गया है.
चीनी माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट वेइबो पर अपने पोस्ट में मोदी ने कहा कि चीन की मीडिया के साथ मेरा बेहतरीन संवाद हुआ है. बातचीत के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की गई. उन्होंने कहा, ‘मैंने भारत-चीन संबंधों में आगे प्रगति की व्यापक संभावना का उल्लेख किया है. हमें विकासशील देशों की आगे बढने में मदद और गरीबी को मिटाने के लिए अपनी मजबूतियों को मिलाना चाहिए.’ माना जा रहा है कि उनके चीन दौरे से पहले यहां की आधिकारिक मीडिया में उनका साक्षात्कार प्रकाशित-प्रसारित होगा.
मोदी ने कहा, ‘यह स्वीकार्य बात है कि 21वीं सदी एशिया की सदी होगी. एशिया बुद्ध की भूमि है. ऐसे में यह सुनिश्चित करना एशिया की जिम्मेदारी है कि यह सदी वह है जो युद्ध से मुक्ति देगी.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे पिछले साल अहमदाबाद में राष्ट्रपति शी चिनफिंग की अगवानी करके खुशी हुई थी और यह मेरे के लिए सम्मान की बात है कि जियान में राष्ट्रपति खुद मेरी अगवानी के लिए आ रहे हैं.’