आशा है कि मोदी के दौरे में सीमा विवाद सुलझाने का प्रयास करेगा चीन : राजनाथ

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से तीन देशों की यात्रा पर हैं जिसके तहत वे सबसे पहले चीन की यात्रा पर जायेंगे. आज रात वे चीन के लिए रवाना होंगे. नरेंद्र मोदी की इस यात्रा से भारत को काफी उम्मीदें हैं. वहीं दूसरी ओर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आशा जताई कि दोनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 9:01 AM

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से तीन देशों की यात्रा पर हैं जिसके तहत वे सबसे पहले चीन की यात्रा पर जायेंगे. आज रात वे चीन के लिए रवाना होंगे. नरेंद्र मोदी की इस यात्रा से भारत को काफी उम्मीदें हैं. वहीं दूसरी ओर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आशा जताई कि दोनों देशों के बीच चल रहे सीमा विवाद के लिए प्रधानमंत्री का यह दौरा काफी अहम है.

उन्होंने कहा कि चीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी यात्रा के दौरान भारत के साथ सीमा विवाद को सुलझाने के लिए गंभीर प्रयास करेगा. एक पुस्तक का विमोचन करने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि भारत अपने पडोसियों के साथ अच्छे रिश्ते रखना चाहता है क्योंकि वह ‘वसुधैव कुटुम्बकं’ में विश्वास रखता है. उन्होंने कहा, ‘‘हमने चीन के साथ अपने सीमा विवाद सुलझाने में सर्वश्रेष्ठ प्रयास किये हैं. हमें आशा है कि चीन भी हमारे प्रधानमंत्री के चीन के आगामी दौरे पर विवाद सुलझाने में गंभीर प्रयास करेगा.’’

मोदी चीन, मंगोलिया और दक्षिण कोरिया के छह दिवसीय दौरे पर कल रवाना होंगे. सिंह ने कहा कि राजग सरकार अपने पडोसी देशों के साथ दोस्ताना संबंध रखना चाहती है और यही वजह है कि जब मई 2014 में नई सरकार ने सत्ता संभाली तो मोदी ने दक्षेस देशों के प्रमुखों को आमंत्रित किया. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि चीन – भारत संबंध आने वाले दिनों में नई उचांइयों पर पहुंचेंगे.’’

Next Article

Exit mobile version