दिल्ली में हल्की बारिश, गर्मी से मिली लोगों को थोड़ी राहत
नयी दिल्ली : राजधानी में सुबह की शुरुआत बादलों से घिरे आसमान के साथ हुई और बाद में यहां हल्की बारिश हुई जिसने लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत दी. अधिकारियों ने शहर के कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना पहले ही जतायी थी.मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान समान्य से दो डिग्री ज्यादा […]
नयी दिल्ली : राजधानी में सुबह की शुरुआत बादलों से घिरे आसमान के साथ हुई और बाद में यहां हल्की बारिश हुई जिसने लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत दी. अधिकारियों ने शहर के कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना पहले ही जतायी थी.मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान समान्य से दो डिग्री ज्यादा 27.5 डिग्री सेल्सियस रहा और सुबह 8:30 बजे तक मौसम में 61 प्रतिशत नमी दर्ज की गई. मौसम विभाग के अधिकारी ने कहा कि आसमान में आज आंशिक रुप से बादल छाए रहेंगे. राजधानी में हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पडने की संभावना है.
इसके साथ ही धूल भरी आंधी चलने की भी संभावना है. अधिकारी ने यह भी कहा कि अधिकतम तामपान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.कल दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री नीचे 38.7 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री उपर 26 डिग्री सेल्यिस दर्ज किया गया.