अन्ना ने की महाराष्ट्र सरकार की तारीफ, मोदी को बताया किसान विरोधी
लातूर( महाराष्ट्र) : समाजसेवी अन्ना हजारे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की तारीफ की है. अन्ना ने फडणवीस को मोदी से बेहतर नेता और अच्छा काम करने वाला बताया है. अन्ना हजारे लातूर में एक सभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा, महाराष्ट्र में देवेन्द्र फडणवीस की सरकार अच्छा काम कर […]
लातूर( महाराष्ट्र) : समाजसेवी अन्ना हजारे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की तारीफ की है. अन्ना ने फडणवीस को मोदी से बेहतर नेता और अच्छा काम करने वाला बताया है. अन्ना हजारे लातूर में एक सभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा, महाराष्ट्र में देवेन्द्र फडणवीस की सरकार अच्छा काम कर रही है. मैं किसी पार्टी से कोई संबंध नहीं रखता लेकिन जो अच्छा काम करता है उसकी तारीफ करता हूं.
अन्ना ने कहा, जब से फडणवीस ने पदभार संभाला है तब से उन्होंने कई ऐसी योजनाएं चलायी है जिसकी तारीफ की जानी चाहिए. पानी बचत की योजना और सेवा का अधिकार कानून योजना का जिक्र करते हुए अन्ना ने मुख्यमंत्री के काम को गिनाया साथ ही उन्होंने नियत समय पर सरकारी काम करने को लेकर जो नियम बनाया है उसकी भी तारीफ की. इस मौके पर अन्ना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसान विरोधी और कॉरपोरेट के हित में फैसला लेने वाला बताना नहीं भूले. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर भूमि अधिग्रहण बिल पर किसानों की हितों का ध्यान नहीं रखा गया तो एक बड़ा आंदोलन खड़ा होगा.
2011 में लोकपाल की मांग को लेकर जिस तरह का अनशन और आंदोलन खड़ा किया था एक बार फिर इसी तरह का आंदोलन खड़ा करेंगे और भूख हड़ताल पर बैठेंगे. फडणवीस की तारीफ करके अन्ना ने यह जताने की कोशिश की वह सरकार की सिर्फ आलोचना नहीं करते. अन्ना ने ऐसे समय में फडणवीस की तारीफ की है जब वह मोदी के साथ चीन की यात्रा पर जा रहे हैं. गौरतलब है कि अन्ना ने भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में एक बड़ी किसान रैली का आयोजन किया था. पदयात्रा के जरिये लोगों को जागरूक करने की कोशिश की थी. इन विरोधों के बावजूद भी सरकार अपने स्टैंड पर बनी रही और कुछ संशोधनों के साथ एक बार फिर बिल को पेश किया गया.