पाकिस्तान में हमले की प्रधानमंत्री मोदी ने की निंदा, कहा – पाकिस्तानी जनता के साथ है भारत

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कराची में शिया इस्माइली समुदाय को निशाना बनाकर किए गए हमले की निंदा की है और कहा है कि दुख की इस घडी में भारत पाकिस्तान की जनता के साथ दृढतापूर्वक खडा है. मोदी ने कहा, ‘‘कराची में हुआ हमला बेहद दुखद और निंदनीय है. हमारी संवेदनाएं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 2:45 PM

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कराची में शिया इस्माइली समुदाय को निशाना बनाकर किए गए हमले की निंदा की है और कहा है कि दुख की इस घडी में भारत पाकिस्तान की जनता के साथ दृढतापूर्वक खडा है.

मोदी ने कहा, ‘‘कराची में हुआ हमला बेहद दुखद और निंदनीय है. हमारी संवेदनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं.’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘दुख की इस घडी में हम पाकिस्तान के लोगों के साथ दृढतापूर्वक खडे हैं. हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.’’
आठ बंदूकधारियों ने आज कराची में अल्पसंख्यक शिया इस्माइली समुदाय की बस में घुसकर उनपर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरु कर दी थीं. इस हमले में कम से कम 41 लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हो गए थे.
मृतकों की संख्या बढ भी सकती है क्योंकि लगभग 20 अन्य लोग गंभीर रुप से घायल हैं. घायलों और मृतकों को बचावकर्मी विभिन्न अस्पतालों में लेकर गए.बंदूकधारी इस खचाखच भरी बस को रोककर इसमें घुस गए थे और फिर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरु कर दी थीं.

Next Article

Exit mobile version