मनीष तिवारी का मोदी को जवाब,एफ फॉर फेक एनकाउंटर
लुधियाना : कांग्रेस पर नरेन्द्र मोदी की टिप्पणी का विरोध करते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी नेउन पर प्रहार किया और कहा कि उनकी वर्णमाला ‘एफ’ से शुरु होती है जो फेक एनकाउंटर के लिए है और ‘जी’ से खत्म होती है जिसका मतलब है जिनोसाइड. तिवारी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझेनहीं […]
लुधियाना : कांग्रेस पर नरेन्द्र मोदी की टिप्पणी का विरोध करते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी नेउन पर प्रहार किया और कहा कि उनकी वर्णमाला ‘एफ’ से शुरु होती है जो फेक एनकाउंटर के लिए है और ‘जी’ से खत्म होती है जिसका मतलब है जिनोसाइड.
तिवारी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझेनहीं मालूम कि क्या वे राजनीति का ए, बी, सी, डी सीख रहे हैं या राजनीति का एक्स, वाई, जेड नहीं सीख रहे हैं लेकिन मैं जानता हूं कि जिस वर्णमाला का वह जिक्र कर रहे हैं वह एफ से शुरु होती है जिसका अर्थ है फेक एनकाउंटर और जी पर खत्म होता है जिसका मतलब है जिनोसाइड.’’ मोदी ने कल जयपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए कांग्रेस से छुटकारा पाना होगा.
उन्होंने भ्रष्टाचार के मामलों पर कांग्रेस पर वर्णमाला के माध्यम से कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘ए फॉर आदर्श घोटाला, बी फॉर बोफोर्स घोटाला, सी फॉर कोयला घोटाला, डी फॉर दामाद का घोटाला.. यह नई ए, बी, सी, डी है.. जिसे कांग्रेस बच्चों की वर्णमाला की नई किताब में शामिल करेगी.’’ तिवारी ने कहा कि देश अच्छी तरह जानता है कि वह (मोदी) या उनकी सरकार कौन सी वर्णमाला का अनुसरण करते हैं.