उदयपुर में राहुल ने फूंका चुनावी बिगुल
सलूंबर (राजस्थान) : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर प्रहार करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि चाहे कितना ही क्यों न भड़काया जाए, कांग्रेस अपने प्रतिद्वंद्वियों की गाली-गलौज (वाली भाषा) नहीं अपनाएगी. राजस्थान में कुछ ही समय बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. एक चुनावी रैली में राहुल ने कहा, ‘‘कोई […]
सलूंबर (राजस्थान) : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर प्रहार करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि चाहे कितना ही क्यों न भड़काया जाए, कांग्रेस अपने प्रतिद्वंद्वियों की गाली-गलौज (वाली भाषा) नहीं अपनाएगी.
राजस्थान में कुछ ही समय बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. एक चुनावी रैली में राहुल ने कहा, ‘‘कोई आया और हमारा मजाक बनाया. (लेकिन) हम किसी के बारे में कुछ गलत नहीं कहेंगे. विपक्ष हम पर प्रहार कर सकता है, हमें गालियां दे सकता है. यह उनका विवेक है.
वह हमारा मजाक भी बना सकते हैं, उन्हें मजे करने दीजिए. यह गुस्सा उनका है. हम उनकी सौगात नहीं स्वीकार कर सकते.’’ मोदी ने कल भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस पर करारा प्रहार किया था और अंग्रेजी वर्णमाला से (कांग्रेस शासन काल के) घोटालों की श्रृंखला गिनायी थी.
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा,‘‘इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितनी हमारी आलोचना करते हैं, हम उसे स्वीकार नहीं कर सकते क्योंकि हम कांग्रेस के सैनिक हैं हम देश के लिए काम करते हैं. हमारा सपना देश का सपना है. हम देश के गरीबों के लिए संघर्ष कर रहे हैं. मैं अपने सपने चकनाचूर करना और आपके सपने को अपना सपना बना लेना चाहता हूं. ’’