आसाराम मामले में सीबीआई जांच की मांग
जोधपुर: राजस्थान उच्च न्यायालय में आज जनहित याचिका दायर कर आसाराम द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोपों की सीबीआई जांच कराने की मांग की गई.नयी दिल्ली निवासी अजय गौतम ने आज याचिका दायर करते हुए कहा कि मामले में जारी पुलिस जांच पर सवालिया निशान लगे हुए हैं.गौतम ने आरोप लगाए कि पीड़िता के परिवार को […]
जोधपुर: राजस्थान उच्च न्यायालय में आज जनहित याचिका दायर कर आसाराम द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोपों की सीबीआई जांच कराने की मांग की गई.नयी दिल्ली निवासी अजय गौतम ने आज याचिका दायर करते हुए कहा कि मामले में जारी पुलिस जांच पर सवालिया निशान लगे हुए हैं.
गौतम ने आरोप लगाए कि पीड़िता के परिवार को मिल रही लगातार धमकियों के बावजूद पुलिस धीमी गति से जांच कर रही है.याचिकाकर्ता ने कहा, ‘‘अगर किसी आम आदमी का मामला होता तो पुलिस पहले उसे गिरफ्तार करती और फिर जांच करती. लेकिन आसाराम को गिरफ्तारी से पहले बेवजह समय दिया गया.’’ याचिका पर सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश अमिताव राय और न्यायमूर्ति अरुण भंसाली की खंडपीठ ने दो हफ्ते के लिए सुनवाई स्थगित कर दी.