राज्यसभा में भड़के जेठमलानी, कालेधन के मुद्दे पर मोदी सरकार को कोसा
नयी दिल्ली : राज्यसभा के सांसद और सुप्रीम कोर्ट के प्रसिद्ध वकील राम जेठमलानी ने आज मोदी सरकार पर काले धन को लेकर जमकर हमला बोला. एक जमाने में मोदी के मुरीद और चुनाव के दौरान मोदी को प्रधानमंत्री के उम्मीदवारी को समर्थन देने वाले जेठमलानी ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा […]
नयी दिल्ली : राज्यसभा के सांसद और सुप्रीम कोर्ट के प्रसिद्ध वकील राम जेठमलानी ने आज मोदी सरकार पर काले धन को लेकर जमकर हमला बोला. एक जमाने में मोदी के मुरीद और चुनाव के दौरान मोदी को प्रधानमंत्री के उम्मीदवारी को समर्थन देने वाले जेठमलानी ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाया.
उन्होंने कहा कि ‘विदेशों में जमा काला धन गरीबों का है और स्विस बैंक में ज्यादातर खाते भारतीयों के है. काले धन पर मुझे किसी की समर्थन नही मिल रहा है, यह बताते हुए मुझे शर्म आती है’.
गौरतलब है कि राम जेठमलानी काले धन के मामले में याचिकाकर्ता है और काले धन के मामले को जोर -शोर से उठाया है.
केन्द्र सरकार ने काले धन को लेकर नया कानून संसद में पारित किया है. इस कानून के तहत जो काले धन को देश के बाहर जमा किए है उन्हें काले धन को देश में लाने के लिए सरकार एक और मौका देगी. इसके लिए एक निश्चित समय सीमा की अवधि लोगों को दी गयी है. बाहर में जमा काले धन को लाने को स्वदेश लाने पर 30 फीसदी टैक्स और 30 फीसदी का अर्थदंड लगेगा. इसके बाद संबंधित व्यक्ति किसी कारवाई से बच जाएगा.