सोनिया के खिलाफ अमेरिकी अदालत में शिकायत कायराना हरकत

चंडीगढ़: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज कहा कि अमेरिका में एक सिख अधिकार संगठन की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ दायर शिकायत उन्हें 1984 के सिख विरोधी दंगों के लिए जिम्मेदार ठहराने की एक ‘‘घृणित और निंदनीय’‘ कोशिश है. आज एक बयान में सिंह ने कहा कि साफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2013 11:49 PM

चंडीगढ़: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज कहा कि अमेरिका में एक सिख अधिकार संगठन की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ दायर शिकायत उन्हें 1984 के सिख विरोधी दंगों के लिए जिम्मेदार ठहराने की एक ‘‘घृणित और निंदनीय’‘ कोशिश है. आज एक बयान में सिंह ने कहा कि साफ तौर पर दुर्भावना से ग्रस्त होकर सोनिया के खिलाफ शिकायत दायर की गयी है.

सोनिया की ओर इशारा करते हुए सिंह ने कहा, ‘‘ऐसे शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी जो दंगों के समय सरकार के आसपास भी नहीं था.’‘सिंह ने कहा, ‘‘यह एक ऐसी कायराना हरकत है जिसका समर्थन कोई भी सिख नहीं कर सकता.’‘

Next Article

Exit mobile version