नयी दिल्ली : एक विशेष अदालत ने कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाला मामले में आरोप तय करने को लेकर दलील सुनने के लिए 27 मई की तारीख मुकर्रर की है. इस मामले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और आठ अन्य आरोपी हैं. मामला सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश भरत पराशर के समक्ष सुनवाई के लिए आया.
इस दौरान एक आरोपी ने मामले में सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ सक्षम प्राधिकरण द्वारा सुनवाई की मंजूरी देने से संबद्ध सभी फाइल मंगाये जाने को लेकर आपराधिक दंड संहिता के प्रावधान के तहत आवेदन दिया. मामले में आरोपी और सरकारी कर्मचारी बिपिन बिहारी सिंह ने बरी किये जाने के लिए भी आवेदन दिया. अदालत ने कहा कि शेष आरोपियों की तरफ से दलीलों को सुनने और दोनों आवेदनों पर विचार के लिये 27 मई की तारीख मुकर्रर की जाती है.