फिलहाल जेल में ही रहेंगे सहारा प्रमुख सुब्रत राय, सुप्रीम कोर्ट ने नहीं दिया बेल
नयी दिल्लीः सहारा प्रमुख सुब्रत राय सहारा को सुप्रीम कोर्ट ने आज फिर बड़ा झटका दिया है. आज उनकी याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया है. कोर्ट ने फिलहाल इस मामले में जमानत सुरक्षित रख लिया है. साथ ही, सुप्रीम कोर्ट ने सहारा समूह को दो हफ्ते का समय […]
नयी दिल्लीः सहारा प्रमुख सुब्रत राय सहारा को सुप्रीम कोर्ट ने आज फिर बड़ा झटका दिया है. आज उनकी याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया है. कोर्ट ने फिलहाल इस मामले में जमानत सुरक्षित रख लिया है. साथ ही, सुप्रीम कोर्ट ने सहारा समूह को दो हफ्ते का समय देते हुए पूछा है कि वह निवेशकों के पैसे कैसे चुकाएंगे.
शुक्रवार 9 मई को हुई सुनवाई में सहारा ने कोर्ट से कहा था कि बुधवार 13 मई तक सुब्रत राय की जमानत के लिए बैंक गांरटी का इंतजाम कर लिया जाएगा, जिसके बाद 14 मई गुरुवार को सुब्रत रॉय के फैसले पर सुनवाई हुई है.
गौरतलब हे कि सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय निवेशकों के 24 हजार करोड़ रुपये न चुकाने के मामले में 4 मार्च 2014 से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं. सहारा की ओर से निवेशकों की रकम लौटाने के कई प्रस्ताव को सुप्रीम कोर्ट खारिज कर चुका है.